अरविंद केजरीवाल ने जिन 10 विधानसभा सीटों पर की रैली, वहां क्या रहा AAP का स्ट्राइक रेट?
Delhi Election Result 2025: अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में जिन 10 सीटों पर जनसभाएं की वहां आप के खाते में एक भी सीट नहीं आई. पिछले चुनाव की तुलना में इन सीटों पर आप का वोट शेयर भी गिरा है.

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने कुल 22 सीटें जीती हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन भी चुनाव हार गए हैं. ऐसे में इस बीच चर्चा है कि केजरीवाल ने जिन 10 सीटों पर जनसभाएं की वहीं आप के खाते में एक भी सीट नहीं आई.
पिछले चुनाव की तुलना में इन सीटों में दो को छोड़ कर बाकी आठ पर आप का वोट शेयर भी गिरा है. सबसे ज्यादा 16.16 प्रतिशत वोट शेयर की गिरावट पटपड़गंज सीट पर हुई. इनमें से चार सीटें ऐसी भी थीं जहां पहले आप के विधायक थे, लेकिन अब वो सीट हाथ से निकल गई है.
बता दें अरविंद केजरीवाल ने यमुनापार के 10 विधानसभा क्षेत्रों में पूरे जोर शोर के साथ 12 जनसभाएं की थी. इनमें घोंडा, करावल नगर, गांधी नगर, कृष्णा नगर, पटपड़गंज, त्रिलोकपुरी, रोहतास नगर और शाहदरा विधानसभा क्षेत्र में वह एक बार गए थे.
लक्ष्मी नगर और विश्वास नगर में लोगों ने नहीं जताया भरोसा
यहां उन्होंने आप आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की थी, लेकिन इन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों के केजरीवाल के वादों को अहमियत नहीं दी और यहां आप को हार का सामना करना पड़ा.
जबकि, लक्ष्मी नगर और विश्वास नगर सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री आरविंद केजरीवाल ने ज्यादा जोर लगाया. वह यहां दो बार जनसभाएं करने पहुंचे. यहां उन्होंने 25 हजार रुपये से अधिक की आर्थिक बचत करने के साथ सीवर लाइन की समस्या को दुरुस्त करने का वादा किया,लेकिन फिर भी आप के लिए नतीजा उल्टा रहा.
Source: IOCL























