Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी, हलफनामे से हुआ बड़ा खुलासा
Manish Sisodia Filed Nomination: आप नेता मनीष सिसोदिया की संपत्ति में पिछले 5 साल के दौरान करीब 30 लाख तो उनकी पत्नी की संपत्ति में करीब 10 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

Manish Sisodia News: दिल्ली के विधानसभा चुनावों के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से शुक्रवार को नामांकन भर दिया. अपने हलफनामे में मनीष सिसोदिया ने बताया कि उनकी चल संपति मिलाकर उनके पास कुल 34,43,762 रुपए है. इनमें 23 लाख रुपए की अचल संपत्ति के अलावे मकान और जमीन शामिल है.
मनीष सिसोदिया ने 2020 के चुनाव में दिए गए हलफनामे में कुल 4,78,888 रुपए की चल संपत्ति की घोषणा की थी. जो अब 5 साल बाद 7 गुना बढ़ चुकी है. साथ ही उस समय उनके पास अचल संपत्ति की कुल कीमत 21 लाख रुपये थी, जिसमें 2 लाख रूपये का इजाफा हुआ है.
पत्नी की संपत्ति में हुई बढ़ोतरी
मनीष सिसोदिया ने अपने हलफनामे में यह भी बताया कि उनकी पत्नी के पास इस समय कुल 12 लाख 87 हजार रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति है. जबकि साल 2020 के उनके हलफनामे के मुताबिक मनीष सिसोदिया की पत्नी के पास 2 लाख 66 हजार रुपए से ज्यादा की चल संपत्ति थी.
मनीष सिसोदिया के हलफनामे के अनुसार उनकी पत्नी की अचल संपत्ति भी पिछले 5 साल में बढ़ी है. साल 2020 में उनकी पत्नी के पास 65 लाख रुपए की अचल संपत्ति थी तो अब उनकी पत्नी के नाम अचल संपत्ति की कीमत 70 लाख रूपये हो गई है. साथ ही 5 साल पहले उनकी पत्नी के नाम पर कोई बैंक लोन नहीं था लेकिन 2024 में दाखिल हलफनामे के मुताबिक उनकी पत्नी के नाम पर 1 करोड़ 54 लाख का बैंक लोन है.
बीते 5 साल के दौरान मनीष सिसोदिया की संपत्ति में करीब 30 लाख तो उनकी पत्नी की संपत्ति में करीब 10 लाख रुपय की की बढ़ोतरी हुई है. पत्नी की चल संपत्ति 12.87 लाख रुपए है. पत्नी की चल संपत्ति भी 5 गुना बढ़ी है.
सिसोदिया के खिलाफ 6 मुकदमे
मनीष सिसोदिया के नाम पर गाजियाबाद में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 23 लाख रुपए है. जबकि सीमा सिसोदिया के नाम पर मयूर विहार में 70 लाख की कीमत का एक फ्लैट है. मनीष सिसोदिया के खिलाफ 6 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन किसी में भी आरोप साबित नहीं हुए हैं.
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अपने बयान पर मांगी माफी, 'कोई जस्टिफिकेशन नहीं...'
Source: IOCL























