Delhi: दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे इन देशों के 16 नागरिकों को पकड़ा, फिर क्या किया?
Delhi News: द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 16 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर डिपोर्टेशन सेंटर भेजा है, जिनमें बांग्लादेश, नाइजीरिया, गिनी और उज्बेकिस्तान के नागरिक शामिल हैं.

Delhi Latest News: द्वारका जिला पुलिस ने जनवरी महीने में अवैध रूप से रह रहे 16 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लेकर डिपोर्टेशन सेंटर भेज दिया है. पुलिस की यह कार्रवाई लगातार बढ़ते विदेशी अपराधियों और अवैध रूप से रह रहे नागरिकों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है. इन विदेशी नागरिकों को उत्तम नगर थाने, स्पेशल स्टाफ और एंटी नारकोटिक्स सेल की टीमों ने गिरफ्तार किया. इनमें 5 बांग्लादेशी, 9 नाइजीरियाई, 1 गिनी का और 1 उज्बेकिस्तान की महिला शामिल है.
डीसीपी द्वारका ने बताया कि द्वारका जिले के विभिन्न इलाकों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए ऑपरेशन यूनिट और पुलिस स्टेशनों की टीमों ने खुफिया जानकारी जुटाई है. इस दौरान यह पता चला कि कई विदेशी नागरिक बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे हैं और यहां के संसाधनों का गलत तरीके से उपयोग कर रहे हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया और विभिन्न इलाकों से इन्हें हिरासत में लिया.
गिरफ्तार किए गए विदेशी नागरिकों की सूची
पुलिस ने जिन 16 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं...
बांग्लादेश से मोहम्मद शरीफ (54 वर्ष), नजरुल शेख (50 वर्ष), परवीन (25 वर्षिय महिला) और दो बच्चे. वहीं नाइजीरिया से इकेचुक्वु पॉल, एकेने बोनिफेस एक्वेलर (41 वर्ष), एबुका डेसमंड अकुचुक्वु (32 वर्ष), ओमोडु सलामी (36 वर्ष), इजुका इमैनुएल नवाकोनोबी (32 वर्ष), एकवेबिली विक्टर (39 वर्ष, जोनाथन एगोबुनीके ओकोये (34 वर्ष), स्टेनली चियालुका मबमारा (22 वर्ष), अल्फ्रेड सैकी. उज्बेकिस्तान से गुलीस्तोन मत्योकोबोवा (39 वर्षिय महिला). गिनी से फातौमाता काबा (32 वर्षिय महिला).
डीसीपी द्वारका अंकित सिंह ने बताया कि इन सभी विदेशी नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर फ्रॉड एंड रेगुलेशन ऑफ रिजीडेंट्स ऑफिस (FRRO) के सामने पेश किया, जहां से उनके खिलाफ डिपोर्टेशन के आदेश दिए गए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया, जहां से इन्हें जल्द ही उनके मूल देशों में भेजा जाएगा.
इस पूरी कार्रवाई पर द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त (DCP) अंकित सिंह ने कहा कि अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक न केवल संसाधनों पर बोझ डाल रहे हैं, बल्कि इनमें से कई अपराध गतिविधियों में भी लिप्त पाए जाते हैं. द्वारका पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और आगे भी ऐसे ऑपरेशन जारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें- अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें, ओखला के AAP विधायक को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस चला रही जॉइंट ऑपेरशन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























