दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर ठगी करने वाले 3 गिरफ्तार, कनेक्शन काटने की धमकी देकर ऐंठते थे पैसे
Delhi Cyber Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान रमेश कुमार मंडल, रवि मंडल और महेंद्र कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से 13 स्मार्टफोन और ठगी में इस्तेमाल सिम कार्ड बरामद किए हैं.

Delhi News: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने दिल्ली जल बोर्ड के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक गैंग का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी दिल्ली में लोगों को फर्जी कॉल और मैसेज के जरिए APK फाइल इंस्टाल करवाकर उनसे पैसे की ठगी करते थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान रमेश कुमार मंडल, रवि मंडल और महेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
दिल्ली पुलिस ने इनके पास से 13 स्मार्टफोन एक टैबलेट और ठगी करने में इस्तेमाल किए गए सिम कार्ड बरामद किए हैं. बरामद किए गए डिवाइस में APK फ़ाइल, एक्सेल शीट और कस्टमर के संपर्क की जानकारी के साथ बैंकिंग डाटा और अन्य सामान भी मिला है.
पानी का कनेक्शन काटने की धमकी देकर करते थे ठगी?
दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को दिल्ली जल बोर्ड का कर्मचारी बताकर राष्ट्रीय राजधानी के तमाम कस्टमर को मैसेज भेजते थे कि उनके पानी के कनेक्शन रीडिंग अपडेट नहीं होने के कारण काट दिया जाएगा. लोगों को भेजे गए मैसेज में एक मोबाइल नंबर होता था जिस पर कॉल करने पर आरोपी एक ऐप इंस्टॉल करवाते थे. ऐप के द्वारा 12 रुपए की मामूली पेमेंट के बहाने आरोपी लोगों से इंटरनेट बैंकिंग डिटेल भरवाते थे और उसके बाद उनके खाते से बड़ी रकम उड़ा दी जाती थी.
आरके पुरम में रहने वाले शख्स से 38 हजार की ठगी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक 12 मई को दिल्ली के आर के पुरम में रहने वाले लक्ष्मण अग्रवाल के साथ आरोपियों में ऐसा ही ठगी किया था . आरोपियों ने एक मैसेज के बाद उन्हें कॉल किया और ऐप इंस्टॉल कर 12 रुपये भुगतान करने के लिए कहा. जब उन्होंने ऐसे किया तो लेकिन थोड़ी ही देर बाद उनके खाते से करीब 38 हजार रुपए बिना उनकी इजाजत की निकल गए. जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज की गई और दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई.
दिल्ली पुलिस ने बंगाल और झारखंड में की छापेमारी
दिल्ली पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर आरोपियों की लोकेशन पश्चिम बंगाल और झारखंड में मिली. दिल्ली द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए 7 दिन तक छापेमारी कर तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. दिल्ली पुलिस को बरामद मोबाइल नंबर से जुड़े करीब 35 और साइबर ठगी की शिकायत दर्ज पाई गई. जिनमें 14 केस जल बोर्ड के नाम पर ठगी से जुड़ी है.
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी रवि मंडल और रमेश पहले भी कई तरह से साइबर अपराधों के शामिल रह चुका है. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में उसने माना कि फर्जी सिम और बैंक अकाउंट के जरिये देश भर में लोगों से लाखों रूपए ठग चुके हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























