Exclusive: दिल्ली में महिला समृद्धि योजना पर सीएम रेखा गुप्ता का बड़ा बयान, '...लेकिन 100 दिन थोड़ा कम है'
Exclusive: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता अपना 100 दिनों का कार्यकाल पूरा कर चुकी हैं. इस मौके पर उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए उपलब्धियां गिनाई और बिजली-पानी जैसे मुद्दे पर सवालों के जवाब दिए.

Rekha Gupta Exclusive: दिल्ली की बीजेपी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने इस दौरान 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाई और बिजली-पानी जैसे मुद्दे पर सवालों के जवाब दिए.
उन्होंने कहा, ''100 दिन होता बहुत कम होते हैं, किसी भी सरकार का आकलन करने के लिए. हम सही दिशा में चल रहे हैं. दिशा सही है, दशा सुधारनी है. दिल्ली क्या चाहती है, इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं.''
रेखा गुप्ता ने कहा, ''जमीन को उन गड्ढों को पहले भरना जरूरी है, उसके बाद किसी इमारत की शुरुआत कर सकते हैं. दिल्ली में पानी सबसे बड़ी जरूरत है. 40 प्रतिशत दिल्ली को अब भी नल से जल नहीं मिल पा रहा है. टैंकर से, बोरिंग से पानी पीते हैं. 1700 अनाधिकृत कॉलोनी बैगर सीवर लाइन के है. पाइप लाइन पुराने हो चुके हैं. दिल्ली में 3 करोड़ से ज्यादा आबादी है. यहां डेंसिटी ज्यादा है, आबादी ज्यादा है. उनके लिए समाधान निकालना होगा. पहले योजना नहीं बनाई गई.''
यमुना सफाई पर क्या बोलीं रेखा गुप्ता?
उन्होंने कहा, ''सीवर, वाटर लाइन की कहां-कहां आवश्यकता है, उसके लिए काम किया जा रहा है. यमुना की सफाई, टाउन प्लानिंग के साथ जुड़ी है. अगर हम सीवर लाइन को जाने से नहीं रोकेंगे तो सफाई नहीं होगी. 22 बड़े नाले यमुना में मिलते हैं. एसटीपी प्लांट काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें ठीक किया जा रहा है. हमने जो दिल्ली के लोगों से वायदे किए हैं, उसे पूरे करेंगे.''
रेखा गुप्ता ने कहा कि छोटे से समय में हमने 456 अनिधिकृत कॉलोनी और 65 गांवों को पहला टारगेट बनाया है. हमने क्या किया हम लोगों को अपडेट देते रहेंगे. यमुना में झाड़ू तो नहीं लगा सकते हैं. नेचुरल वाटर यमुना में नहीं आता है. उसे लाना होगा.
महिला समृद्धि योजना पर क्या बोलीं रेखा गुप्ता?
महिला समृद्धि योजना में हो रही देरी पर सवाल पूछे जाने पर रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने जो कुछ भी संकल्प पत्र में कहा है, वो सभी काम कर रहे हैं. ये भी करेंगे, लेकिन हर चीज का प्रोसिजर होता है. बता दें कि विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था.
उन्होंने आम आदमी पार्टी की पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ''हम वो सरकार नहीं हैं जो लोकसभा चुनाव के समय कहा कि हम देंगे, लेकिन जाते-जाते भी नहीं दिए. पंजाब में भी नहीं दिया. हम कमिटमेंट पूरा करेंगे.''
रेखा गुप्ता ने कहा, ''इसके लिए 51 सौ करोड़ रुपये का बजट रखा, कमेटी का गठन किया. नियम कायदे बनाए, पोर्टल बना रहे हैं. उसपर रजिस्ट्रेशन होगा. सिस्टम में पारदर्शिता हो. जो योग्य हैं, वो छूटे नहीं, जिनको हम दें, उनको मिलता रहे. क्योंकि ये वन टाइम योजना नहीं है. हर महीने मिलते हैं, इसलिए जरूरी है. आयुष्मान योजना में रजिस्ट्रेशन हो रहा है. कईयों का इलाज हो चुका है. ये योजना भी लागू होगी, लेकिन 100 दिन थोड़ा कम है. जल्दी ही योजना लागू होगी.''
दिल्ली में प्रदूषण पर रेखा गुप्ता ने क्या कहा?
दिल्ली में प्रदूषण पर रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की कई वजह है. पिछले सरकारों ने एक पर भी काम नहीं किया. रोड डस्ट और गाड़ी का प्रदूषण, धुआं, सफाई नहीं होना एक बड़ा कारण है. हम इसे रोकने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. हम ईवी पॉलिसी लेकर आ रहे हैं. साल के अंत तक ईवी के 2000 बसें और देने वाले हैं. 70 लाख पौधे हम दिल्ली में लगाने जाने रहे हैं.
दिल्ली में बारिश के दौरान जल जमाव पर रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने पानी लगने वाले जगहों की पहचान किया है. हर जगह नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. अगर पानी जमा हुए तो उनकी नौकरी जाएगी. हमने ये आदेश दिए हैं.
स्कूल फीस पर क्या बोलीं रेखा गुप्ता?
दिल्ली में पहले भी स्कूल ने फीस बढ़ाए हैं. दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों के फीस को लेकर कोई कानून ही नहीं था. हम कानून लेकर आए हैं. अध्यादेश लेकर आए हैं. सभी स्कूलों को पहले फीस बढ़ाने के लिए पैरेंट से अनुमति लेनी होगी.
दिल्ली में पानी के बिल को लेकर रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार के बकाए हैं. हम उसमें छूट देंगे. पिछली सरकार ने तकलीफ दी, हम उससे राहत देंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















