दिल्ली की CM आतिशी का बड़ा फैसला, श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में किया इजाफा
Delhi News: मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि केजरीवाल सरकार लोगों को सम्मानित जीवन देती आई है. आने वाले चार महीने में आपको सम्मान भरा जीवन मिले इसी का प्रयास किया जाएगा.
Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मजदूरों की न्यूतम मजदूरी बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने अनट्रेंड मजदूरों को 18 हजार, सेमी ट्रेंड मजदूरों को 19 हजार और ट्रेंड मजदूरों को 21 हजार रुपये देने की घोषणा की है. श्रम मंत्री मुकेश अहलावत ने कहा कि न्यूमतम मजदूरी हमने सबसे ज्यादा की है.
सीएम आतिशी ने कहा, "कल हमारे श्रम मंत्री मुकेश अहलावत ने निर्णय लिया है कि अप्रशिक्षित श्रमिकों को 18 हजार 66, सेमी प्रशिक्षित मजदूरों के लिए 19 हजार 29 रुपये और प्रशिक्षित श्रमिकों के लिए 21 हजार 17 रुपये दिएये जाएंगे. दिल्ली सरकार में मिनिमम वेजेज सबसे ज्यादा है. केजरीवाल सरकार लोगों को सम्मानित जीवन देती आई है. आने वाले चार महीने में आपको सम्मान भरा जीवन मिले इसी का प्रयास किया जाएगा."
मुख्यमंत्री ने ये भी कहा, "फ्री बिजली, पानी और अच्छी शिक्षा के अलावा दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए दिल्ली में मजदूरों की न्यूतम मजदूरी देश में सबसे ज्यादा कर दी है."
Delhi CM Atishi announces Rs 18,066 minimum wage for unskilled, Rs 19,929 for semi-skilled, and Rs 21,917 for skilled workers
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2024
'गरीब विरोधी है बीजेपी'
मुख्यमंत्री आतिशी ने आगे कहा, "बीजेपी गरीब विरोधी है, मजदूर विरोधी है, किसान विरोधी है. ये वही बीजेपी है जिसने दिल्ली में किसानों को आने से रोकने के लिए दिल्ली हरियाणा के बॉर्डर पर पाकिस्तान बॉर्डर से भी ज्यादा फोर्स लगाई. वो पाकिस्तान से घुसपैठियों को रोकने के लिए इतनी शिद्दत से काम नहीं करते हैं."
'बीजेपी ने किसानों को दिल्ली आने से रोका'
उन्होंने ये भी कहा, "जितना किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए करते हैं. ये वही बीजेपी है जिसने तीन काले कानून पास किए और जब किसान सिंधु बॉर्डर पर बैठे तो उनको राष्ट्र विरोधी कहा, खालिस्तानी कहा. 700 से ज्यादा किसानों की जान चली गई, लेकिन बीजेपी या पीएम मोदी के कान पर जूं भी नहीं रेंगी."
ये भी पढ़ें
MCD स्थायी समिति सदस्य चुनाव से पहले AAP को झटका, ये 2 पार्षद BJP में शामिल