पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल का बड़ा दावा, 'इस बार दिल्ली के चुनाव में कांग्रेस को...'
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर सभी पार्टियां अपने तरफ से दावा कर रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन बंसल ने कहा कि जनता आप से निराश हो चुकी है.

Delhi Election 2025: पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने दावा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस को बहुमत मिलेगा. उन्होंने इसकी वजह गिनाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की दो बार से सरकार है. जनता को निराशा मिली है. जो काम पहले कांग्रेस की सरकार में हुए थे, अब देखने को नहीं मिलते हैं जबकि बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर पर जनता ने देख लिया है. इसबार कांग्रेस की सरकार बनेगी.
पवन बंसल ने कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी और आप को नकारने का काम करेगी. आप के मुखिया केजरीवाल के बंगले पर 33 करोड़ रुपये खर्च हुए. वह आम आदमी के नाम पर बस गुमराह कर रहे हैं. कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और एक अच्छी पार्टी ही अच्छा प्रशासन दे सकती है.
मनमोहन सिंह की स्मृति में की यह मांग
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने एक पत्र लिखा है. पंजाब विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग है. हमने मांग की है कि उसे अपग्रेड कर स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स किया जाए. पूर्व पीएम ने यहां पर छात्रों को पढ़ाया है. उन्होंने देश को नई दिशा दी है. इससे विश्वविद्यालय का स्तर भी बढ़ेगा. छात्रों को भी अच्छा लगेगा. आशा है कि मेरे पत्र पर उपराष्ट्रपति गौर करेंगे.
राहुल गांधी के विदेश दौरे पर यह बोले पवन बंसल
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की आदत है राहुल गांधी का हर मामले में विरोध करना. पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगे हुए थे. वे हर चीज को ध्यान से देख रहे थे. सरकार की ओर से किसी बात का ध्यान नहीं रखा गया था. हालांकि, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, पीएम मोदी और मंत्रिमंडल के प्रमुख चेहरे वहां पर मौजूद थे. वह काफी नहीं था. आज के दिन राहुल गांधी अपने कार्यक्रम के तहत विदेश गए हैं, तो उसका विरोध करना ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ें- 'साफ हो गया कि BJP-कांग्रेस...', अशोक गहलोत के बयान पर अरविंद केजरीवाल का तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















