'महिला सम्मान योजना का AAP ने किया कबाड़', BJP का दावा- कबाड़ी के पास मिले 30 हजार फॉर्म
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि कबाड़ी के पास महिलाओं का दस्तावेज भी मिला है.

Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच रस्साकशी जारी है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के फॉर्म कबाड़ी को दिए गए. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को दावा किया कि तिमारपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लगभग 30 हजार फॉर्म कबाड़ी के पास मिले.
उन्होंने कहा कि कबाड़ी के पास महिलाओं का निजी दस्तावेज भी मिला है. निजी दस्तावेज में वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट शामिल हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों को ठगने का काम कर रहे हैं. पंजाब की महिलाओं के साथ भी धोखा किया गया था." उन्होंने कथित फर्जीवाड़े की शिकायत दिल्ली पुलिस से करने की बात कही है. वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉफ्रेंस कर पत्रकारों को फॉर्म और कागजातों के ढेर दिखाए.
उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले आम आदमी पार्टी ने फॉर्म भरवाए थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि कबाड़ी के पास मिले फॉर्म मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का है. तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के कबाड़ी ने फॉर्म बीजेपी प्रत्याशी को दिए थे. सचदेवा ने पूछा कि आम आदमी पार्टी को अंदाजा भी है कि डेटा कितने लोगों के पास जाएगा. मामले में बीेजपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं का इस्तीफा मांगा है.
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी को घेरा
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने भी आम आदमी पार्टी को आड़े हाथों लिया. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर बीजेपी का दावा सही है तो मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी को पुलिस के पास जाने की सलाह दी. संदीप दीक्षित ने कहा कि अगर पुलिस संज्ञान ले तो आप नेताओं की धारा 420 के तहत गिरफ्तारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव: बीजेपी के संकल्प पत्र पर AAP का निशाना, मनीष सिसोदिया बोले- 'इनके पास कोई...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























