Delhi Election 2025: मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं, वोटर हेल्पलाइन APP से ऐसे करें चेक
Delhi Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली मतदाता सूची में 'नाम है या नहीं' चेक करने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप जारी किया है. इसके जरिए आप सभी सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं.

Delhi Vidhan Sabha Chuanv 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार सोमवार (3 फरवरी) को समाप्त हो गया. चुनाव आयोग ने विधानसभा की सभी 70 सीटों पर वोटिंग के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली है. हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. अगर आप का नाम भी दिल्ली के मतदाता सूची में है तो बुधवार को मतदान जरूर करें. यह लोकतंत्र का सबसे पावन कर्तव्यों में से एक है.
मतदान करने से पहले यह जानना जरूरी है कि वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. अगर आपका नाम दिल्ली मतदाता सूची में नहीं है तो आप मतदान नहीं कर पाएंगे. इस समस्या का समाधान निकालने के लिए चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन ऐप जारी किया है. वोटर हेल्पलाइन ऐप में सभी सवालों के जवाब हैं.
Got election-related queries?
— Election Commission of India (@ECISVEEP) February 2, 2025
The Voter Helpline App has all the answers! Download now and stay informed. #VoterHelpline #Elections2025 #DelhiElections #ECI pic.twitter.com/z5crr8Sg4b
अगर आप मोबाइल ऐप के जरिए मतदाता सूची में अपना दर्ज करना चाहते हैं तो:
- सबसे पहले वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें.
- ऐप का एप्लिकेशन खोलें और मतदाता सूची में खोजें ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अपना नाम, EPIC नंबर या अन्य अपने बारे में डिटेल सर्च करें.
इसके अलावा, NVSP पोर्टल के जरिए ऐसे करें वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक
- सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- उसके बाद मतदाता सूची में खोजें (Search in Electoral Roll) ऑप्शन पर क्लिक करें.
- फिर अपना स्टेट, जिला और अन्य डिटेल्स डालें.
- सबसे अंत में EPIC नंबर (वोटर आईडी नंबर) डालकर या नाम और जन्मतिथि के जरिए मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र, और बूथ नंबर चेक करें.
वोटर लिस्ट में नाम न होने पर करें ये काम
- मतदाता सूची में नाम न होने पर आप नजदीकी बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क करें.
- उसके बाद दिल्ली चुनाव आयोग कार्यालय जाकर जानकारी हासिल करें.
- फिर NVSP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















