Delhi Election: 2020 के दिल्ली चुनाव का टूटा रिकॉर्ड, नकदी और मादक पदार्थों की चार गुना अधिक हुई जब्ती
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले 88 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 81 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और लगभग 40 करोड़ रुपये की नकदी शामिल हैं.

Delhi Assembly Election 2025: 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हैं. चुनाव से पहले 220 करोड़ रुपये मूल्य से अधिक की नकदी, मादक पदार्थ और कीमती धातुएं जब्त की गई हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने सोमवार (4 फरवरी 2025) को इसकी जानकारी दी.
चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीईओ ने बताया कि जब्त किए गए सामान में 88 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ, 81 करोड़ रुपये की कीमती धातुएं और लगभग 40 करोड़ रुपये की नकदी शामिल हैं. दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होना है, जिसके नतीजा 8 फरवरी को आएगा. वहीं सीईओ ने कहा कि यह जब्ती 2020 के विधानसभा चुनावों की तुलना में चार गुना अधिक है, जब कुल जब्ती मात्र 57.5 करोड़ रुपये थी. उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव 'स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी' तरीके से कराए जाएंगे.
'सी-विजिल' पर हजारों शिकायतें दर्ज
सीईओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से 'सी-विजिल' मंच पर 7,500 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनमें से 7,467 शिकायतों का सफलतापूर्वक समाधान कर दिया गया है, जबकि मात्र 32 शिकायतों पर काम किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने इस बार शिकायतों के निपटारे में तेजी दिखाई है. रिपोर्ट के अनुसार, 90 प्रतिशत मामलों में शिकायतों का समाधान केवल 100 मिनट के भीतर कर दिया गया, जिससे मतदाताओं का भरोसा बढ़ा है.
जब्ती के बाद कड़ी निगरानी और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव आयोग ने निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. शहरभर में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. नकदी, शराब और अवैध सामग्री के परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट और निगरानी दल सक्रिय किए गए हैं. वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि दिल्ली के मतदाता निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: 'रमेश बिधूड़ी का बेटा लोगों को...', दिल्ली में वोटिंग से एक दिन पहले CM आतिशी का बड़ा आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























