Delhi Election 2025: 'रमेश बिधूड़ी का बेटा लोगों को...', दिल्ली में वोटिंग से एक दिन पहले CM आतिशी का बड़ा आरोप
Delhi Election 2025: दिल्ली सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी अपने 3-4 लोगों के साथ जेजे कैंप और गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहे थे.

Delhi Chunav 2025: दिल्ली में चुनाव प्रचार सोमवार (3 जनवरी) को थम गया. अब 5 फरवरी यानी कल वोटिंग है और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इस बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी पर के बेटे पर बड़ा आरोप लगाया है. आतिशी ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी अपने 3-4 लोगों के साथ जेजे कैंप और गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहे थे. हमने शिकायत की जिसके बाद पुलिस उन्हें ले गई है.
एएनआई से बात करते हुए सीएम आतिशी ने कहा, "सोमवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. शाम 6 बजे के बाद साइलेंस पीरियड के दौरान, विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है. हमें सूचना मिली कि रमेश बिधूड़ी की तुगलकाबाद टीम का कोई व्यक्ति जेजे कैंप, गिरिनगर इलाके में लोगों को धमका रहा है."
#WATCH | Delhi CM Atishi says, "Today, the election campaigns have ended. During the silence period after 6 pm, no one from outside is allowed in the Assembly constituency. We received information that someone from Ramesh Bidhuri's Tughalaqabad team is threatening the people in… pic.twitter.com/AcvUilEf2h
— ANI (@ANI) February 3, 2025
उम्मीद है कि पुलिस कार्रवाई करेगी
उन्होंने आगे कहा, "हमने देखा कि रमेश बिधूड़ी का बेटा मनीष बिधूड़ी 3-4 अन्य बाहरी लोगों के साथ यहां बैठा था. मैंने प्रशासन को इसकी सूचना दी. पुलिस उसे ले गई है, मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी और कालकाजी विधानसभा के निवासियों के अलावा किसी और को यहां आने की अनुमति नहीं दी जाएगी."
रमेश बिधूड़ी ने किया पलटवार
वहीं बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने पलटवार करते हुए कहा, "आतिशी हार की बौखलाहट में केजरीवाल की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें. मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है और छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और फिलहाल वहीं है. हार की बौखलाहट से आप अपना संयम न खोयें और लोकतंत्र में भरोसा रखें."
आतिशी जी, हार की बौखलाहट में केजरीवाल जी की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें।
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) February 3, 2025
मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है। और छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और फ़िलहाल वहीं है। हार की… https://t.co/YGaVyuna1T
उन्होंने आगे कहा, "कुछ दिन पहले आप लाइव आईं थी और कोई फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थी और आज किसी और को मनीष बिधूड़ी बता रही हैं. चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है और अब जनता को फैसला लेने दो."
बता दें कालकाजी विधानसभा सीट से इस बार आतिशी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी की ओर रमेश बिधूड़ी हैं, तो वहीं कांग्रेस की तरफ से अल्का लांबा मैदान में हैं. आम आदमी पार्टी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है. रमेश बिधूड़ी पहले दिल्ली के सांसद भी रह चुके हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला था, जिसके बाद अब उन्हें मैदान में विधानसभा का टिकट देकर फिर से मौका दिया गया है.
ये भी पढ़ें- वोटिंग को लेकर दिल्ली के LG वीके सक्सेना की जनता से अपील, 'विज्ञापनों के मायाजाल से...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















