Watch: प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल का अलग अंदाज, ठेले पर मोमोज का चखा स्वाद
Arvind Kejriwal News: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार अपने इलाके में प्रचार अभियान में जुटे हैं. रविवार को वो एक मोमोज के ठेले के पास नजर आए.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां जोर शोर से प्रचार अभियान में जुटी हैं. आम आदमी पार्टी के नेता भी अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए लगातार संपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी कड़ी में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार (19 जनवरी) को अपने विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान अलग अंदाज में दिखे. वो एक मोमोज बेचने वाले शख्स के ठेले के पास रूके और मोमोज का स्वाद चखा.
आम आदमी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस संबंध में वीडियो भी शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पार्टी के दूसरे नेता मोमोज का आनंद ले रहे हैं. AAP ने पोस्ट में लिखा, ''दिल्लीवालों और मोमो का रिश्ता थोड़ा गहरा है. नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान एक मोमो वाले भाई ने दिल्ली के बेटे अरविंद केजरीवाल जी को रोककर खिलाये मोमो.''
दिल्लीवालों और मोमो का रिश्ता थोड़ा गहरा है 🥟♥️
— AAP (@AamAadmiParty) January 19, 2025
नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान एक मोमो वाले भाई ने दिल्ली के बेटे @ArvindKejriwal जी को रोककर खिलाये मोमो‼️ pic.twitter.com/ydnOddSK5y
नई दिल्ली विधानसभा सीट से केजरीवाल का किनसे मुकाबला?
AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वो दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है. प्रवेश वर्मा साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं. वहीं, कांग्रेस ने यहां संदीप दीक्षित को उतारा है. संदीप दीक्षित दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे हैं.
आम आदमी पार्टी ने 18 जनवरी को आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर प्रवेश वर्मा के समर्थकों ने ईंट-पत्थरों से हमला किया. गाड़ी पर कथित हमले के एक दिन बाद रविवार (19 जनवरी) को केजरीवाल ने कहा कि उनका जीवन देश के लिए समर्पित है लेकिन उन्होंने दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान कभी ऐसा नहीं देखा, जब एक पूर्व मुख्यमंत्री पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया गया.
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर देवेंद्र यादव ने उठाए सवाल, बोले- 'झूठे वादों से नहीं चलेगी सरकार'
Source: IOCL






















