अरविंद केजरीवाल की गारंटी पर देवेंद्र यादव ने उठाए सवाल, बोले- 'झूठे वादों से नहीं चलेगी सरकार'
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव की गहमागहमी के बीच कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. देवेंद्र यादव ने कहा कि झूठी घोषणा से किराएदारों को लुभाने की कोशिश हो रही है.

Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. कांग्रेस ने आम आमदी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल खिसकते जनाधार के डर से पुराने वादों को दोहरा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आप संयोजक ने 2015 और 2019 में भी किरायेदारों को मुफ्त बिजली और पानी देने का वादा किया था. पिछले 10 वर्षों में आप सरकार वादों को पूरा करने में विफल क्यों रही? प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठी घोषणा से किराएदारों की सहानुभूति प्राप्त करना चाहते हैं. उन्होंने केजरीवाल के किराएदारों को समान अधिकार और सब्सिडी का फायदा देने वाले वादे पर सवालिया उठाए.
देवेंद्र यादव ने कहा, "मकान मालिकों को सब्सिडी का फायदा नहीं मिल रहा है तो किरायेदारों से वादे कैसे पूरे होंगे. अरविंद केजरीवाल की नई घषणाओं पर संदेह होता है." उन्होंने पिछले वादों की याद दिलाते हुए अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे. यादव ने आगे कहा कि केजरीवाल वायु और जल प्रदूषण, डीटीसी की बदहाली, बदतर स्वास्थ्य व्यवस्था पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. मानसून के दौरान दिल्ली में 30 से अधिक मौत हो चुकी है. वायु प्रदूषण की विकराल होती समस्या के कारण बार-बार स्कूलों को बंद करना पड़ रहा है.
देवेंद्र यादव ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
देवेंद्र यादव ने कहा, "दिल्ली में जल जमाव की समस्या का निवारण नहीं हुआ है. मानूसन में बारिश का पानी सड़कों पर आ जाता है. अरविंद केजरीवाल को चुनाव बाद वापस जेल जाने का डर सता रहा है. इसलिए जनता से झूठे वादे करने को मजबूर हैं. अरविंद केजरीवाल को पिछले वादों पर सफाई देनी चाहिए." बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. प्रचार अभियान के बीच आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Election 2025: अग्रवाल समाज का AAP को समर्थन देने का ऐलान, अरविंद केजरीवाल ने दिया ये भरोसा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















