दिल्ली के ब्रह्मपुरी में मस्जिद निर्माण पर छिड़ा विवाद, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था, जानें- पूरा मामला
Delhi Al Mateen Masjid: दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में एक मस्जिद के विस्तार को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद इलाके में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. हालांकि मस्जिद निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है.

Delhi Al-Mateen Masjid News: दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके में अल मतीन मस्जिद के कथित अवैध विस्तार के आरोप सामने आने के बाद विवाद पैदा हो गया. इस विवाद को लेकर पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद निर्माण का काम रोक दिया गया है. इतना ही नहीं मस्जिद कमेटी को दिल्ली नगर निगम की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि गली नंबर-12 में पत्थरबाजी की शिकायत मिलने के बाद लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की पहरेदारी बढ़ा दी गई है.
पुलिस ने बताया कि बीते 3 मार्च की रात को इलाके में पत्थरबाजी और हंगामे की घटना होने की एक शिकायत न्यू उस्मानपुर थाने को दी गई थी. इस शिकायत पर गली नंबर-12 में रहने वाले 21 लोगों ने साइन किए थे, जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएचओ उस्मानपुर मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जांच की. उन्होंने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन पत्थरबाजी और हंगामे की घटना की पुष्टि नहीं हुई.
क्या है पूरा मामला?
बता दें बीते 13 फरवरी को उत्तर पूर्वी जिला पुलिस को एक शिकायत मिली थी. इसमें गली नंबर 12 में मौजूदा मस्जिद के बगल में विस्तार के तौर पर अवैध/अनधिकृत निर्माण का आरोप लगाया गया था. जांच में तथ्य सामने आए कि अल मतीन मस्जिद का निर्माण 2013 में गली नंबर 13, ब्रह्मपुरी में किया गया था. वहीं 2023 में मस्जिद के ट्रस्टियों ने गली नंबर 12 ब्रह्मपुरी में बगल की जमीन खरीदी और अल मतीन मस्जिद का विस्तार का काम शुरू किया. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने काम बंद करवा दिया.
वहीं अल मतीन मस्जिद के ट्रस्टियों ने इस निर्माण के संबंध में 23 नवंबर 2024 को दिल्ली नगर निगम में अनुमति प्राप्त की और फरवरी 2025 में फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया. ऐसे में एक बार फिर स्थानीय लोगों ने इसको लेकर शिकायत दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई. जांच में पता चला कि निर्माण कार्य अल मतीन वेलफेयर सोसाइटी मौजूदा ढांचे के अनुलग्नक के रूप में कर रही है. उनके पास दिल्ली नगर निगम की अनुमति भी है, जिसमें गली नंबर 12 में एक गेट खोलने का प्रावधान है.
पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
गली नंबर 12 के स्थानीय निवासियों को मस्जिद के इस गेट पर आपत्ति है. लोगों की आपत्ति के मद्देनजर एसीपी और एसएचओ ने बात की तो अब अल मतीन की प्रबंध समिति ने गली नंबर 12 में गेट नहीं खोलने पर सहमति जताई है. पुलिस ने कहा कि 18 फरवरी को एमसीडी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया और निर्माण कार्य फिर से रोक दिया. मामले में किसी ने उसके बाद कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी है. फिलहाल पूरे इलाके में शांति बनाए रखने को लेकर गश्त बढ़ा दी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















