Delhi: '800 झुग्गियां ढहाई गईं, आज बीजेपी की सरकार...', बुलडोजर कार्रवाई पर सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना
Delhi Bulldozer Action: दिल्ली में नाले किनारे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि बिना पुनर्वास गरीबों की झुग्गियां उजाड़ना अमानवीय है.

Delhi Bulldozer Action News: दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने तीखी टिप्पणी की है. इसके कार्रवाई के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
भारद्वाज ने रविवार (2 जून) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आज बीजेपी की सरकार वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बुलडोजर से गरीबों की छत उजाड़ने पहुंची है. कल मद्रासी कैंप में करीब 800 झुग्गियां उजाड़ दी गईं.”
आज भाजपा की सरकार वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में बुलडोजर से गरीबों की छत उजाड़ने पहुंची है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 2, 2025
कल मद्रासी कैम्प में करीब 800 झुग्गियाँ उजाड़ दी। pic.twitter.com/IlOxzOlKXw
दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद से जारी है बुलडोजर कार्रवाई
गौरतलब है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि मानसून से पहले नालों के आसपास के सभी अतिक्रमण को हटाया जाए, ताकि जलभराव और साफ-सफाई की समस्या को रोका जा सके.
इसी आदेश के तहत बीते दिनों जंगपुरा इलाके में भी बुलडोजर की कार्रवाई हुई, जिसमें कई अवैध निर्माण ढहा दिए गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट के आदेश के बाद करीब 300 से ज्यादा झुग्गियों को हटाने का फैसला किया गया है. इस कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई थी.
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, अतिक्रमण हटाने का अभियान कोर्ट के निर्देशों के तहत चलाया जा रहा है और इसका उद्देश्य दिल्ली को सुरक्षित और स्वच्छ बनाना है.
हालांकि, इस अभियान की मार झुग्गियों में रहने वाले हजारों लोगों पर पड़ रही है. बिना वैकल्पिक व्यवस्था के ये परिवार सड़क पर आ गए हैं. ऐसे में सौरभ भारद्वाज का बयान न सिर्फ एक विपक्षी प्रतिक्रिया है, बल्कि उन लोगों की आवाज भी बन गया है जो अचानक उजड़ने को मजबूर हो गए हैं.
Source: IOCL






















