Delhi Madrasi Camp: मद्रासी कैंप मामले में AAP के आरोपों पर BJP का पलटवार, कहा- 'उन्हीं की सरकार ने...'
Delhi Madrasi Camp Demolition: वीरेंद्र सचदेवा ने आप (AAP) नेताओं पर झुग्गीवासियों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. आप नेता जवाब दें कि उन्होंने कितने झुग्गी वालों का पुनर्वास किया?

Virendra Sachdeva On Madrasi Camp: दिल्ली के बारापूला मद्रासी कैंप से झुग्गी वालों को नरेला में शिफ्ट किए जाने का मामला अब राजनीतिक रंग लेता नजर आ रहा है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस मसले पर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आप नेता बीजेपी पर जहां 'झुग्गी-वहीं मकान' के वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे हैं. आप के इस आरोप पर बीजेपी अब बीजेपी ने पलटवार किया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बारापूला मद्रासी कैंप से नरेला में पुनर्वासित झुग्गीवासियों के मामले पर आम आदमी पार्टी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, "यह कोई सामान्य अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं बल्कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर की गई कानूनी प्रक्रिया है."
'
'मद्रासी बस्ती के कारण नाले की सफाई हो रही थी बाधित'
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि बारापूला नाले के ऊपर वर्षों से बसी मद्रासी बस्ती के कारण नाले की सफाई बाधित हो रही थी, जिससे मानसून के समय आसपास के इलाकों में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न होती थी. उन्होंने कहा, 'यह आदेश न तो अचानक लिया गया है और न ही राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है. दिल्ली हाई कोर्ट ने स्वच्छता और सार्वजनिक हित में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.'
आप सरकार ने तैयार कराया था झुग्गी हटाने का प्रस्ताव- वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बारापूला नाले से मद्रासी कैंप स्थित झुग्गियों को हटाने का प्रस्ताव खुद आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा तैयार किया गया था. अब वही ‘आप’ नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं, जो पहले इन झुग्गियों को हटाने की सिफारिश कर चुके थे.
11 साल में कितने झुग्गीवालों को किया पुनर्वास?
वीरेंद्र सचदेवा ने बीजेपी की ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ नीति को दोहराते हुए बताया कि हमारी सरकार ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए झुग्गियों को हटाने के बजाय प्रभावित लोगों को नरेला में वैकल्पिक फ्लैट्स उपलब्ध कराए हैं. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी पर झुग्गीवासियों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि थोथी बयानबाजी करने के बजाय आप नेता बताएं कि उनके शासन में कितनी झुग्गी बस्तियों को पुनर्वास किया?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















