प्रदूषण को लेकर रेखा गुप्ता सरकार का बड़ा फैसला, इन जगहों पर बनेंगे 6 नए एयर मॉनिटरिंग स्टेशन
Delhi News: दिल्ली में 6 और स्टेशनों के जुड़ने के बाद कुल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों की संख्या 46 हो जाएगी. पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये स्टेशन रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराएंगे.

Delhi Air Monitoring Stations: दिल्ली की हवा की निगरानी को और बेहतर बनाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राजधानी में 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, जिससे प्रदूषण के स्तर पर नजर रखना आसान होगा. कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मार्च महीने में 6 नए एयर मॉनिटरिंग स्टेशनों की घोषणा की थी. अब यह जानकारी साझा की गई है कि 6 मॉनिटरिंग स्टेशन कहां बनाए जाएंगे.
ये नए स्टेशन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), दिल्ली कैंट, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (वेस्ट कैंपस) और गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसी प्रमुख जगहों पर लगाए जाएंगे.
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों की संख्या कितनी हो जाएगी?
इन स्टेशनों के जुड़ने के बाद दिल्ली में कुल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशनों की संख्या 46 हो जाएगी. सरकार का मानना है कि यह कदम प्रदूषण से निपटने की दिशा में एक अहम पहल है. इससे न सिर्फ प्रदूषण के स्रोतों को बेहतर तरीके से पहचाना जा सकेगा, बल्कि समय रहते जरूरी कदम भी उठाए जा सकेंगे.
पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने क्या कहा?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के अनुसार ये स्टेशन रियल टाइम डेटा उपलब्ध कराएंगे, जिससे सरकार को प्रदूषण के पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी और तुरंत प्रतिक्रिया देना भी आसान हो जाएगा. फिलहाल इन स्टेशनों को जल्द से जल्द शुरू करने का काम शुरू हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि 30 जून तक सभी स्टेशन शुरू हो जायेंगे.
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता को लेकर हर साल राजनीति होती रही है. खराब हवा होने के कारण दिल्ली की पूर्व आम आदमी पार्टी सरकार को कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करनी पड़ी थी. अब दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार बनने के बाद देखना होगा कि सर्दियों के समय खराब हवा की गुणवत्ता को कैसे नियंत्रित किया जाएगा. हवा को साफ करने के लिए सरकार का यह पहला कदम सर्दियों के मौसम से कई महीनों पहले ही देखने को मिल रहा है जिसके साथ यह उम्मीद भी की जा सकती है कि इस वर्ष दिल्ली की हवा साफ रहेगी और दमघोटू गैस चैंबर नहीं बनेगी.
अभी कहां-कहां एयर मॉनिटरिंग स्टेशन?
बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मार्च महीने में इन नए स्टेशनों की घोषणा भी की थी. फिलहाल दिल्ली में 40 एयर मॉनिटरिंग स्टेशन हैं, जो अलीपुर, आनंद विहार, द्वारका, आईटीओ, लोधी रोड, चांदनी चौक, आईजीआई एयरपोर्ट जैसे इलाकों में काम कर रहे हैं. हालांकि कई घनी आबादी वाले इलाके अब भी इस निगरानी व्यवस्था से बाहर हैं.
दिल्ली में कुछ स्टेशन ऐसे क्षेत्रों में लगे हैं, जहां जनसंख्या बहुत कम है- जैसे कि असोला भट्टी फॉरेस्ट, करणी सिंह शूटिंग रेंज और सीरी फोर्ट. ऐसे में ज़रूरत महसूस की जा रही थी कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी निगरानी का दायरा बढ़ाया जाए. नई व्यवस्था से उम्मीद है कि दिल्ली में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी और लोगों को बेहतर हवा मिल सकेगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























