कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव: राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ उतरे संजीव बालियान काउंटिंग पर बोले, 'माहौल तो...'
Constitution Club Election Result 2025: संजीव बालियान ने कहा कि लोग कॉन्स्टिट्यूशन क्लब को भूल गए थे. इसकी एक गरिमा और इतिहास है.

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में वोटों की गिनती के बीच बीजेपी के पूर्व सांसद संजीव बालियान की प्रतिक्रिया सामने आई है. उनसे जब सवाल किया गया कि माहौल कैसा है तो उन्होंने कहा कि ये तो रिजल्ट के बाद पता चलेगा. वोटिंग में तमाम दिग्गजों के पहुंचने पर उन्होंने कहा कि ये बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि पहली बार लोगों को पता चला कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब नाम की कोई संस्था है वरना लोग भूल चुके थे. इसका एक इतिहास है. इसकी एक गरिमा है. बता दें कि पांच राउंड की गिनती के बाद रूडी को 48 और बालियान को 46 वोट मिले थे. दोनों के बीच कांटे की टक्कर दिखी. लेकिन 13 राउंड की काउंटिंग के बाद रूडी 28 वोटों से आगे हो गए हैं.
दोबारा ये चर्चा में है- बालियान
न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में बालियान ने कहा, "कई सांसद भी इसके (कॉन्स्टिट्यूशन क्लब) सदस्य नहीं हैं. लेकिन दोबारा ये चर्चा में है. मुझे उम्मीद है कि और ज्यादा सांसद इसमें पार्टीसिपेट करेंगे."
#WATCH | Delhi: On the election of the Constitution Club of India, BJP leader and candidate for the secretary post, Sanjeev Balyan says, "Around 40% of counting has been done. For the first time, people came to know that there is an institution called the Constitutional Club, and… pic.twitter.com/ifa7O7McDB
— ANI (@ANI) August 12, 2025
अगर आप जीतेंगे तो क्या करेंगे? दिया जवाब
अगर आप जीतेंगे तो क्या यहां की रूपरेखा में कई बदलाव आएगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "यहां बड़े-बड़े राजनीतिक फैसले भी हुए हैं. अपनौपचारिक चर्चाएं बहुत हुई हैं. पार्टी को बाहर छोड़कर हम देश के बारे में बात करते हैं. बहुत से आंदोलन की रूपरेखा भी यहीं से निकली है. कॉन्स्टिट्यूशन क्लब एक केंद्र बिंदू रहा है और भविष्य में भी बना रहे, यही प्रयास है."
चुनाव में कितनी वोटिंग हुई?
वोटिंग पर बालियान ने बताया कि 669 वोट पड़े हैं. 38 वोट बैलेट के थे. टोटल मिलाकर 707, ये बहुत बड़ी संख्या है. उन्होंने कहा कि 60 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है.
रूडी पिछले 25 साल से इस क्लब के सचिव
गौरतलब है कि रूडी और बालियान दोनों ही बीजेपी के बड़े नेता हैं. पांच बार के सांसद रूडी पिछले 25 साल से इस क्लब के सचिव हैं. रूडी ने कई चुनावों में निर्विरोध जीत हासिल की. क्लब के 11 कार्यकारी सदस्यों के पद के लिए 14 सदस्य मैदान में हैं. दोनों भले ही एक ही पार्टी से हैं लेकिन वे अलग-अलग सामाजिक परिवेश से आए हैं. लोकसभा अध्यक्ष इस क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं. लेकिन क्लब के कार्यकारी कामकाज में सचिव की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
Source: IOCL

























