दिल्ली BJP ने तीसरी लिस्ट में जारी किया एक ही नाम, करावल नगर विधायक को अब इस सीट से मिला टिकट
BJP Candidate List Delhi: दिल्ली बीजेपी ने तीसरी सूची जारी कर मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है. बिष्ट ने पहले करावल नगर से टिकट नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी.

Delhi BJP Third Candidate List: दिल्ली BJP ने तीसरी लिस्ट में जारी किया एक ही नाम, करावल नगर विधायक मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट मिला है. दरअसल, बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में करावल नगर सीट से सिटिंग विधायक मोहन बिष्ट को टिकट देने के बजाय कपिल मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा था, जिससे विधायक बिष्ट खासा नाराज नजर आ रहे थे.
मोहन सिंह बिष्ट एबीपी न्यूज से बात करते हुए भावुक भी हो गए थे और रोते हुए उन्होंने कहा था कि बीजेपी आलाकमान जो भी फैसला लेती है, वो उन्हें मंजूर होगा. इसके कुछ देर बाद ही पार्टी ने केवल एक नाम की तीसरी लिस्ट जारी करते हुए उन्हें मुस्तफाबाद सीट से टिकट दे दिया.

'जीत कर दिखाऊंगा मुस्तफाबाद सीट'
कपिल मिश्रा को करावल नगर सीट से टिकट मिलने के बाद विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा था कि आलाकमान ने उनपर भरोसा जताते हुए उनकी सीट बदली है. उन्होंने कहा, "मेरे अंदर कोई काबिलियत देखी होगी. विपरीत परिस्थितियां और जातीय समीकरण ठीक न होने की वजह से बीजेपी यहां से हार रही थी. इसलिए मेरी पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं यह सीट जीत कर दिखाऊंगा."
AIMIM से ताहिर हुसैन चुनावी मैदान में
उत्तर पूर्वी दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने ताहिर हुसैन को कैंडिडेट बनाया है. ताहिर हुसैन साल 2020 के दिल्ली दंगों के मुख्य आरोपियों में से एक हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी की ओर से आदिल अहम खान अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. इसके अलावा, कांग्रेस ने यहां से अली महदी को टिकट दिया है.
मुस्तफाबाद विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर साल 2020 के चुनाव में AAP ने जीत दर्ज की थी. मुस्तफाबाद विधानसभा सीट दिल्ली के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली जिले में आती है. 2020 में मुस्तफाबाद में कुल 53.20 प्रतिशत वोट पड़े और आम आदमी पार्टी से हाजी यूनुस ने बीजेपी के जगदीश प्रधान को 20704 वोटों के मार्जिन से हराया.
यह भी पढ़ें: BJP दफ्तर पहुंची बगावत की आंच, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























