बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर लगाया जनधन लूट का आरोप, कर दिया यह बड़ा दावा
Arvind Kejriwal News: बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने सार्वजनिक धन का इस्तेमाल होर्डिंग व विज्ञापनों पर किया. इसको लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा दावा किया है.

BJP on Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पूर्व आम आदमी पार्टी सरकार ने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी शुरू से ही अरविंद केजरीवाल सरकार पर जनधन के दुरुपयोग का आरोप लगाती रही है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "साल 2013 में जब अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी, तभी से दिल्ली में बिना किसी प्रशासनिक आवश्यकता के बड़े पैमाने पर होर्डिंग और विज्ञापन लगाए जाने लगे. बीजेपी ने इसका विरोध किया, लेकिन केजरीवाल सरकार ने मनमानी जारी रखी."
वीरेंद्र सचदेवा ने दावा करते हुए बताया कि कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है, जिससे स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोप सही थे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब तक सरकारी धन से अपना कानूनी बचाव करते रहे, लेकिन सत्ता जाने के बाद अब उनकी सभी कानूनी लड़ाइयों में हार तय है.
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर एफआईआर हुई तो अरविंद केजरीवाल को कानूनी रूप से गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बीजेपी का कहना है कि यह जनता के पैसे की लूट का मामला है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए. अब देखना होगा कि आम आदमी पार्टी (AAP) क्या रुख अपनाती है और अरविंद केजरीवाल इस मामले में अपना पक्ष कैसे रखते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















