Delhi News: आज ही के दिन हुई थी 'भारत रत्न' पुरस्कार की शुरुआत,जाने क्या है 2 जनवरी का इतिहास
History of Bharat Ratna: पहला 'भारत रत्न' पुरस्कार 1954 में चक्रवर्ती राजगोपालाचारी,पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकट रमन को सम्मानित किया गया था.

नई दिल्ली: 'भारत रत्न' देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है. यह किसी क्षेत्र में असाधारण और सर्वोच्च सेवा को मान्यता देने के लिए दिया जाता है. यह सम्मान राजनीति,कला,साहित्य,विज्ञान के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्य करने वाले भारतीयों और विदेशी नागरिकों को भारत सरकार की ओर से दिया जाता है.
'भारत रत्न' से जुड़ी रोचक बातें
''भारत रत्न'' देने की शुरुआत दो जनवरी,1954 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने की थी.सबसे पहला सम्मान स्वतंत्र भारत के पहले गवर्नर जनरल चक्रवर्ती राजगोपालाचारी,पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन और वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकट रमन को 1954 में दिया गया था.यह सम्मान 26 जनवरी को राष्ट्रपति के द्वारा दिया जाता है.वहीं 1954 में ये सम्मान केवल जीवित रहते दिया जाता था,लेकिन 1955 में मरणोपरांत भी 'भारत रत्न'दिए जाने का प्रावधान जोड़ा गया.खेल जगत से सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन को ''भारत रत्न'' प्राप्त हुआ है.वह ''भारत रत्न'' प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी हैं.
कितने लोगों को मिला है 'भारत रत्न'
अब तक तीन विदेशियों सहित 48 लोगों को मिला है 'भारत रत्न'. 1955 से लेकर अब तक 48 लोगों को 'भारत रत्न' दिया गया है.इनमे 3 विदेशी भी शामिल हैं. आमतौर पर भारत में जन्मे नागरिकों को ही 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाता है,लेकिन मदर टेरेसा और दो गैर-भारतीयों, पाकिस्तान के राष्ट्रीय खान अब्दुल गफ्फार खान और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को प्रदान किया गया है.
आखिरी बार 2019 मे दिया गया था 'भारत रत्न'
नरेंद्र मोदा सरकार ने 26 जनवरी 2019 को सामाजिक कार्यकर्ता नानाजी देशमुख (मरणोपरांत), गायक-संगीत निर्देशक भूपेन हजारिका (मरणोपरांत) और भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 'भारत रत्न'पुरस्कार दिया था.
देश-दुनिया के इतिहास में दो जनवरी की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है.
- 1757: रॉबर्ट क्लाइव ने कलकत्ता (अब कोलकाता) पर फिर कब्जा कर लिया.
- 1954: देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' की शुरुआत.
- 1971: स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एक फुटबाल मैच के बाद भगदड़ मचने से 66 फुटबाल प्रेमियों की मौत हो गई.
- 1973: जनरल एसएचएफजे मानेकशॉ को फील्ड मार्शल के रूप में पदोन्नत किया गया.
- 1978: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कांग्रेस (आई) के नाम से नई पार्टी का गठन किया और खुद को इसका अध्यक्ष घोषित किया.
- 1980: ब्रिटेन के सरकारी उपक्रम ‘ब्रिटिश स्टील कॉर्पोरेशन’में काम करने वाले एक लाख कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पचास साल में पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर हड़ताल की.
- 1991: तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे को अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा दिया गया.
- 1994: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच 36 घंटे तक चले संघर्ष में 600 से ज्यादा लोग हताहत.
- 2001: कुमोय द्वीप और मात्सु द्वीप से एक-एक पर्यटक नौका पहली बार कानूनी तौर पर ताइवान क्षेत्र से चीन की मुख्य भूमि तक पहुंची.
- 2004: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में सम्मेलन के दौरान क्षेत्रीय सहयोग के लिए दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन के सात देश मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाने के प्रस्ताव पर सहमत.
- 2016: सऊदी अरब के जाने-माने शिया मौलवी निम्र अल निम्र और उनके 46 साथियों को सरकार ने फांसी की सजा दी. मौलवी ने 2011 के सरकार विरोधी प्रदर्शनों का खुलेआम समर्थन किया था.ये भी पढ़ें
- Delhi Mumbai Expressway: नए साल में मिलेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का तोहफा, महज इतने घंटे में दूरी होगी तय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























