अरविंद केजरीवाल पर हुए कथित हमले की पंजाब CM भगवंत मान ने की निंदा, बोले- 'ऐसे हमलों का...'
Bhagwant Mann News: पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. ऐसे हमले हमारे हौंसले को रोक नहीं सकते.

Bhagwant Mann On BJP: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान के दौरान प्रवेश वर्मा के समर्थकों की ओर से अरविंद केजरीवाल की कार पर कथित हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता बीजेपी को इसका जवाब देगी.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''हमारी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी पर हुए हमले की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. चुनावों में हार होती देख बीजेपी वाले बौखलाए हुए हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे हमले हमारे जोश और हौंसले को रोक नहीं सकते. लोगों से मिल रहा प्यार हमें और मजबूत कर रहा है. ऐसे हमलों का हम पर कोई असर नहीं. दिल्ली के लोग बीजेपी को इस गुंडागर्दी का जवाब देंगे.''
बीजेपी के कायराना हमले से केजरीवाल डरने वाले नहीं- AAP
AAP का दावा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल की गाड़ी पर पथराव किया गया. आम आदमी पार्टी ने X पर लिखा, ''बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें. बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी.''
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा का क्या आरोप?
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का आरोप है कि उनके समर्थकों पर गाड़ी चढ़ा दी गई. उन्होंने ने दावा करते हुए कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उनके समर्थक पर गाड़ी चढ़ाई है, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता के पैर में चोट लगी. बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला, पंजाब में 25 किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























