Delhi New CM: बीजेपी में मुख्यमंत्री पोस्ट को लेकर सस्पेंस बरकरार, आतिशी के आरोप पर बांसुरी ने पेश की सफाई
Delhi CM Candidate: दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी के अनुसार BJP में सीएम और मंत्रियों के नाम को लेकर झगड़ा चल रहा है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा? अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि कौन होगा सीएम?

Delhi CM Candidate: दिल्ली विधानसभा का चुनाव 8 फरवरी को आने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के बीच मुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर माथापच्ची जारी है. इस बीच मंत्रियों के नाम लेकर कार्यवाहक सीएम आतिशी के आरोपों पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि आतिशी के बातों में कोई दम नहीं है.
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने शुक्रवार को सीएम पद के लिए उम्मीदवार कौन के सवाल पर कहा, "हमारे विधायक दल की बैठक में शीर्ष नेतृत्व की सहमति से इस पर फैसला लिया जाएगा. मैं, आपको और दिल्ली की जनता को आश्वस्त करती हूं कि भारतीय जनता पार्टी से जो भी समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेगा, वह निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करेगा कि दिल्ली एक विकसित देश की राजधानी बने."
Delhi: BJP MP Bansuri Swaraj on Delhi CM face says, the decision will be taken in our legislative party meeting with the consent of the top leadership. I assure you, and I also assure the people of Delhi, that whoever from Bharatiya Janata Party—any dedicated and hardworking… pic.twitter.com/fRB1L17LNb
— IANS (@ians_india) February 14, 2025
मंत्री पद को लेकर BJP विधायकों में झगड़ा- आतिशी
दरअसल, दिल्ली की कार्यवाहक सीएम आतिशी ने बीजेपी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी में सीएम मंत्रियों के नाम को लेकर झगड़ा चल रहा है कि है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा? उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी ने चुनाव के दौरान गारंटी का ऐलान किया और कहा कि हर महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. इसका फैसला पहली कैबिनेट में लिया जाएगा. बीजेपी के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पार्टी ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने का कोई इरादा नहीं है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली थी. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी इस बार सिर्फ 22 सीटों पर जीत हासिल करने पर सफल हुए. उसके बाद से सीएम पद को लेकर बीजेपी मगजमारी जारी है. अभी तक सीएम पद को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. अब बताया जा रहा है कि 19 फरवरी में दिल्ली के नए सीएम और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य शपथ लेंगे.
आतिशी का चौंकाने वाला दावा, 'सूत्रों से पता चला है कि विभागों के लिए बीजेपी में...'
Source: IOCL





















