Baba Siddique Shot Dead: 'जहां भी बीजेपी की सरकार है वहां...', बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में संजय सिंह का हमला
Baba Siddique Shot Dead in Mumbai: संजय सिंह ने बाबा सिद्दीकी की हत्या पर कहा कि यह महाराष्ट्र सरकार पर करारा तमाचा है क्योंकि वाई कैटिगरी की सुरक्षा के बाद भी हत्या हुई है.
Delhi News: एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मुंबई में शनिवार को हत्या कर दी गई. विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल कर रही हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी कहा कि जहां भी बीजेपी सत्ता में है वहां अपराध, लूट और हत्याएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में महाराष्ट्र की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, ''जिस राज्य में बीजेपी की सरकार है वहां अपराध, लूटपाट, हत्या और डकैती हो रही है. दिल्ली में हर दि गैंगवॉर होता है. इसी तरह की स्थिति मुंबई में है. बाबा सिद्दीकी जिन्हें वाई-कैटिगरी की सुरक्षा मिली हुई है और वह सरकार का हिस्सा थे. यह एकनाथ शिंदे सरकार पर करारा तमाचा है.''
जनता महायुति सरकार को सिखाएगी सबक- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''महाराष्ट्र की जनता बीजेपी और महाराष्ट्र सरकार को सबक सिखाएगी. इस घटना में लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम आ रहा है.'' बाबा सिद्दीकी की शनिवार को उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वह अपने बेटे के ऑफिस के बाहर खड़े थे. तभी घात लगाकर शूटर्स ने उनपर गोलियां बरसा दी थीं. पुलिस ने तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
#WATCH | Doda, J&K | Baba Siddique murder | AAP MP Sanjay Singh says, "Whenever there is BJP in power there is crimes, loot, murder and dacoity. Gang wars happen every day in Delhi, the national capital...the same situations are now there in Mumbai. Baba Siddique who had… pic.twitter.com/rBthBqERLc
— ANI (@ANI) October 13, 2024
नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देने पर यह बोले संजय सिंह
उधर, जम्मू-कश्मीर में आप के प्रदर्शन पर संजय सिंह ने कहा, ''गोवा से लेकर डोडा आप अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में उभर रही है. यह हमारे लिए खुशी की बात है कि मेहराज मलिक जैसे युवा जो कि स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल की बात करते थे, उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला. यह तो शुरुआत है और हम आगे बढ़ेंगे. हम नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दे रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जम्मू-कश्मीर की भलाई के लिए करेगी.''
ये भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या में अंडरवर्ल्ड की एंट्री! क्या लॉरेंस बिश्नोई की आड़ में किसी ने निकाली निजी दुश्मनी?