सीएम केजरीवाल का AAP विधायकों को संदेश, 'हर रोज करें क्षेत्र का दौरा और पूछें कि...', सुनीता केजरीवाल ने जारी किया वीडियो
Sunita Kejriwal Message: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को वीडियो मैसेज जारी किया. इसमें अरविंद केजरीवाल के संदेश को उन्होंने बताया.

Sunita Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि विधायक हर रोज अपने क्षेत्र का दौरा करें. अरविंद केजरीवाल का ये संदेश उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने गुरुवार को जारी किया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मैं जेल में हूं इसलिए मेरे किसी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए. हर विधायक हर दिन इलाक़ों का दौरा करें और उनकी समस्याओं को दूर करें, सिर्फ़ सरकारी विभागों से जुड़ी समस्याएं ही नहीं बाक़ी समस्याएं भी दूर करें. दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, किसी को कोई तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए.''
अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने एक अप्रैल को 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.
जेल से CM @ArvindKejriwal जी का अपने सभी विधायकों के लिए संदेश। Smt. @KejriwalSunita Addressing an Important Press Conference l LIVE https://t.co/kCINkxUTza
— AAP (@AamAadmiParty) April 4, 2024
अरविंद केजरीवाल-मनीष सिसोदिया को भी न्या मिलेगा- सुनीता केजरीवाल
इससे पहले आप सांसद संजय सिंह के जेल से बाहर आने पर सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने आप सांसद की रिहाई पर खुशी जताते हुए कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को भी न्याय मिलेगा.
बता दें, जेल से रिहाई के बाद सबसे पहले संजय सिंह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गए और पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. आप सांसद ने सुनीता केजरीवाल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. वहीं, सुनीता ने गले लाकर उनका स्वागत किया.
संजय सिंह के साथ उनकी पत्नी अनीता सिंह और बेटी इशिता सिंह भी सीएम के घर पर पहुंचीं. सुनीता केजरीवाल ने अनीता सिंह को भी गले से लगाया. इसके अलावा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर संजय सिंह के साथ दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आप नेता संजीव झा, दुर्गेश पाठक और आदिल ख़ान भी पहुंचे.
यह भी पढ़ें: संजय सिंह 6 महीने बाद जेल से बाहर, CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दी पहली प्रतिक्रिया
Source: IOCL























