एक्सप्लोरर
संजय सिंह 6 महीने बाद जेल से बाहर, CM केजरीवाल की गिरफ्तारी पर दी पहली प्रतिक्रिया
Sanjay Singh Bail: AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को तिहाड़ जेल से बुधवार (3 अप्रैल) को रिहा कर दिया गया. 6 महीने बाद जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने हाथ उठाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.
जेल से निकलने के बाद संजय सिंह ने कहा कि यह जश्न मनाने का वक्त नहीं है. यह संघर्ष का समय है.
1/6

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल की सलाखों के पीछे रखा गया है.
2/6

उन्होंने कहा, 'हम खुशी नहीं मनाएंगे बल्कि संघर्ष करेंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल छूटेंगे.'
3/6

संजय सिंह के पिता दिनेश सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं, पूरा परिवार, कार्यकर्ता और पार्टी सब इसको बड़ी हसरत भरी निगाहों से देख रहे हैं. बाप-बेटे का स्वागत इशारे इशारे में हो जाता है. माला नहीं पहनाऊंगा.'
4/6

बता दें, संजय सिंह पहले सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिलेंगे और फिर पार्टी मुख्यालय जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
5/6

वहीं, स्वाति मालीवाल ने कहा कि संजय सिंह के बाहर आने से आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भावुक है. 6 महीने तक जेल की सलाखें उनका हौसला नहीं तोड़ पाई.
6/6

इसके अलावा, राघव चड्ढा ने संजय सिंह की रिहाई पर केवल तीन शब्दों का ट्वीट कर खुशी जताई, उन्होंने लिखा, 'संजय सिंह ज़िंदाबाद'
Published at : 03 Apr 2024 08:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























