Delhi On Alert! बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं एक्टिव स्लीपर सेल्स, 2 संदिग्धों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा
दिल्ली पुलिस ने कई इलाकों में खालिस्तान समर्थन भित्तिचित्र बनाने के आरोप में दो खालिस्तानी समर्थकों को हिरासत में लिया है. पूरी दिल्ली की पुलिस अलर्ट पर है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है.

Security Alert in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार को इंटेल एजेंसियों ने खालिस्तानी समर्थकों के एक्टिव होने की सूचना जारी करते हुए बड़ा हमला होने की चेतावनी दी है. इसके बाद से पूरी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) अलर्ट मोड पर है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में खालिस्तानी समर्थक भित्तिचित्र लगाने वाले दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली में होने वाली हर हरकत पर नजर
ये भित्तिचित्र पश्चिम दिल्ली के विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार, पीरागढ़ी सहित अन्य हिस्सों में लगाए गए थे. हाल ही में भलस्वा डेयरी से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक हिंदू की हत्या के जुर्म में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया था उनमें एक जगजीत भी खालिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़ा बताया गया था, जबकि दूसरा लश्कर के हैंडलर हरकत उल अंसार से जुड़ा था. सुरक्षा एजेंसियों तभी से दिल्ली में होने वाली हर छोटी-छोटी से घटना पर नजर बनाए हुए है और सख्त कार्रवाई कर रही है.
दिल्ली पुलिस ने दीवारों को नए सिरे से रंगा
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पश्चिमी दिल्ली इलाकों से खालिस्तानी समर्थक पोस्टरों को स्थानीय पुलिस ने तत्काल हटाकर दीवारों को नये सिरे से रंग दिया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा दो समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक साजिश के अन्तर्गत मामला भी दर्ज किया है. साथ ही पश्चिमी दिल्ली के संभावित इलाकों में पुलिस टीम की गश्त तेज कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी ऐसे लोगों की पहचान करने में जुटी है.
गुरपतपंत सिंह पन्नू के इशारे पर हुई दिल्ली में खालिस्तान की एंट्री
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने सिख फॉर जस्टिस रेफरेंडम 2020 और प्रो खालिस्तान के समर्थक 2 लोगों को हिरासत में लिया. दोनों पर पश्चिमी दिल्ली में भड़काव स्लोगन लगाने, देश विरोधी गतिविधि को बढ़ावा देने और विभिन्न समुदायों के बीच माहौल खराब करने का आरोप है. हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दो में से एक सिख समुदाय से तालुक रखता है. बताया गया है कि विदेश में बैठे गुर पंत सिंह पन्नू के इशारे पर दिल्ली में खालिस्तान समर्थकों की एंट्री हुई है. उसी के निर्देश पर हिरासत में लिए गए दो आरोपी पश्चिमी दिल्ली इलाके में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने को लेकर सक्रिय थे. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक दोनों को देश की राजधानी दिल्ली में देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए फंडिंग की गई थी.
यह भी पढ़ें: कृष्ण और हनुमान जी थे सबसे बड़े डिप्लोमेट, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का बयान वायरल
Source: IOCL





















