'मेरी GK वाली कोठी ढूंढ दो, 25 लाख दूंगा', गली-गली ये कैसे पर्चे बांट रहे सौरभ भारद्वाज? BJP से मांग रहे मदद
Saurabh Bharadwaj News: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी नेता पिछले 10 साल से उनकी कोठी और फार्महाउस की अफवाह फैला रहे हैं. उन्होंने बीजेपी नेताओं को चुनौती दी है कि वे पता बताएं या आरोप लगाना बंद करें.

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ईडी और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 27 अगस्त को हुई रेड के बाद सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेताओं को घेरा है. एक अनोखे प्रदर्शन में सौरभ भारद्वाज अपनी ग्रेटर कैलाश वाली कोठी और फार्महाउस ढूंढते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके लिए बीजेपी नेताओं से मदद मांगी है.
सौरभ भारद्वाज का कहना है, "पिछले 10 साल से बीजेपी के छोटे-छोटे नेता चाय या पान की दुकान पर कहते फिर रहे हैं कि सौरभ भारद्वाज ने कोठी और फार्महाउस ले लिया है, हमें पता है. यह बात बीजेपी का कोई बड़ा नेता नहीं कहता, क्योंकि वह जानता है कि मैं मानहानि का केस कर दूंगा, उन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे. इसलिए अब छोटे नेताओं से ही पूछ रहा हूं कि तुम्हें मेरी कोठी का पता है, तो मुझे और ईडी को भी बता दो. बेचारे चायवालों को क्यों बताते हो? सीधा ईडी के पास जाओ."
इतना ही नहीं, सौरभ भारद्वाज ने कोठी का पता बताने पर 25 लाख रुपये इनाम देने की बात भी कह दी. तंज कसते हुए उन्होंने कहा. "अगर हमें हमारी करोड़ों की कोठी मिल जाएगी, तो हम उस गरीब को 25 लाख रुपये भी दे देंगे."
'या तो पता बताएं या बकवास बंद करें बीजेपी नेता'- सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने शिखा राय और वीरेंद्र सचदेवा का नाम लेते हुए कहा, "बीजेपी के जिस नेता में हिम्मत हो, आज प्रेस कांफ्रेंस कर के बता दें कि मेरी कोठी और फार्महाउस कहां हैं? अगर नहीं बता सकते तो फिर यह बकवास करना बंद कर दें."
#WATCH | Delhi | AAP Delhi President Saurabh Bharadwaj says, "Local BJP workers have been spreading the information that I have farmhouses and Kothis at various places. I am asking them to tell me about them and the ED... If I get to know, I will give Rs 25 lakhs as a reward..."… https://t.co/J9SYRU5RHR pic.twitter.com/szfVrGDLBf
— ANI (@ANI) August 31, 2025
गली-गली पर्चा बांट रहे सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज और उनके समर्थक एक पीला पर्चा भी गली-गली जाकर बांट रहे हैं, जिसपर लिखा है- 'मेरी ग्रेटर कैलाश वाली कोठी का पता बता दो. हमारे गांवों को बदनाम करने वाले कई लोग पिछले 10 साल से बता रहे थे कि उन्होंने मेरी जीके वाली या साकेत वाली कोठी देखी है. उनको सब पता है. मेरे सामने बोलने की हिम्मत नहीं इसलिए पीछे बोलते थे.'
'पुश्तैनी मकान के अलावा कोई संपत्ति मिले तो हमें भी बताओ'- सौरभ भारद्वाज
पर्चे में आगे लिखा है, "उनसे निवेदन है, ईडी और मुझे उस कोठी का पता जरूर बता दें. थोड़ी केंद्र सरकार की मदद कर दें. गलियों में झूठ बताने से कुछ नहीं होता. जाओ ईडी को बताओ, अपनी बीजेपी की सीएम को बताओ. चिराग दिल्ली के पुश्तैनी मकान के अलावा अगर मेरी कोई संपत्ति आपको पता हो तो तुरंत ईडी को बता दें. आपका सौरभ भारद्वाज."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























