BJP सरकार ने दिल्ली के पार्कों में एंट्री पर लगाई फीस तो भड़की AAP, कहा- 'सत्ता में आते ही...'
Delhi News: आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सभी पार्कों के रखरखाव के साथ जिम और साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाएं लोगों को फ्री में मुहैया कराई थी.

Delhi Latest News: दिल्ली के कुछ पार्कों में एंट्री फीस शुरू करने से जुड़ी खबर सामने आने के बाद AAP ने बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में आते ही बीजेपी ने दिल्लीवालों को लूटने का खेल शुरू कर दिया है. बीजेपी का पहला खतरनाक प्लान दिल्ली के सभी पार्कों में एंट्री फीस लगाने के रूप में सामने आया है.
दरअसल, बीजेपी ने अपने सियासी खेल को शुरू करने के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले दिल्ली का खजाना खाली होने का आरोप लगाया था. ताकि वह प्लान बनाकर लोगों को लूट सके.
दिल्ली के खजाने का पैसा कहां गया?
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार को आरोप लगाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सभी पार्कों के रखरखाव के साथ ही जिम और साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाएं लोगों को फ्री में मुहैया कराई थी. अब सीएम रेखा गुप्ता कह रही हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है तो सारा पैसा कहां गया?
BJP को नहीं भरने देंगे जेबें
आम आदमी पार्टी दिल्ली के खजाने को लूटकर बीजेपी को अपनी जेबें भरने नहीं देगी. हमारी मांग है कि बीजेपी पार्कों में लगी एंट्री फीस को तत्काल वापस ले. आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा, "हमारे बुजुर्ग सही कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. इसका सीधा उदाहरण हमें दिल्ली में आई बीजेपी की नई सरकार में देखने को मिल रहा है."
पार्कों में एंट्री चार्ज निंदनीय
आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक सीएम रेखा गुप्ता के ऐसा बोलने के पीछे की मंशा यह थी कि कैसे दिल्ली की जनता को लूटा जाए. दिल्ली की जनता को लूटने का बीजेपी का पहला प्लान अब सामने आ चुका है. बीजेपी की सरकार ने दिल्ली के पार्कों में प्रवेश शुल्क लगा दिया है. यह बेदह निंदनीय है. बीजेपी प्रवेश शुल्क को तत्काल वापस लेना चाहिए. क्योंकि सरकार का काम पार्कों में आने के लिए प्रोत्साहित करना होता है.
दिल्ली विधानसभा में AAP-BJP विधायकों के बीच हुई तीखी नोकझोंक, संजीव झा बोले- 'धमकाओ मत'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























