AAP Protest: दिल्ली में आप ने किया BJP ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, गोपाल राय बोले- 'देश आर्थिक संकट के कगार पर'
Delhi AAP Protest: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी से आज पूरा देश पूछ रहा है कि अडानी के मामले में कोई जांच क्यों नहीं हो रही है?

AAP Protest Against BJP In Delhi: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने रविवार को बीजेपी मुख्यालय के बाहर अडानी समूह (Adani Group) के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा, "देशभर में ईडी-सीबीआई जांच का ढोंग करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीजेपी से आज पूरा देश पूछ रहा है कि अडानी के मामले में कोई जांच क्यों नहीं हो रही है? पीएम मोदी में अडानी का नाम लेने की हिम्मत क्यों नहीं है? अडानी ने जिस तरह का घोटाला किया है, देश आर्थिक संकट के कगार पर खड़ा है."
मामले में अलग-अलग दलों के सदस्यों वाली एक संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग करते हुए गोपाल राय ने कहा, "बीजेपी जांच से भाग रही है. केवल एक नेता हैं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो किसी भी जांच से डरते नहीं हैं." गोपाल राय ने विरोध का नेतृत्व करते हुए कहा, "यह देश एक प्रधानमंत्री का नहीं है, बल्कि यह देश मां भारती के करोड़ों बेटे-बेटियों का है. हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमेशा कहते हैं कि हमारी सौ बार जांच करो. वहीं पीएम मोदी जांच के नाम पर डर जाते हैं. पूरा देश अब इस मामले में जेपीसी जांच की मांग कर रहा है."
सौरभ भारद्वाज ने भी साधी पीएम मोदी पर निशाना
वहीं इस मौके पर संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हिंडनबर्ग ने इससे पहले भी कई कंपनियों का पर्दाफाश किया है. दो साल तक रिसर्च करने के बाद उन्होंने रिपोर्ट तैयार की और दुनिया को बताया कि अडानी के ओवरवैल्यूड शेयर डूब जाएंगे." सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि हर मुद्दे पर बोलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले पर चुप हैं. आपको बता दें कि अडानी समूह को लेकर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद लगातार विपक्षी दलों की तरफ से जांच की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi: लोकेश मुनि ने छोड़ा जमीअत का मंच, आचार्य चिदानंद बोले- 'इस्लाम धर्म को मानने वाला...'
Source: IOCL























