Watch: छत्तीसगढ़ में ऐसे होगी शराबबंदी! कांग्रेस नेत्री के जवाब से उठे कई सवाल, सामने आया ये वीडियो
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी की घोषणा की थी, लेकिन छत्तीसगढ़ में अब तक शराबबंदी नहीं हो सकी.

Chhattisgarh Latest News: छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं का कई बार विरोध देखने को मिला है. शराबबंदी को लेकर विपक्ष सड़क से सदन तक हल्ला बोल चुका है. इसी बीच कांग्रेस की एक महिला नेत्री ने शराब बिक्री को लेकर जो बयान दिया है. उससे ज़िले के आबकारी और पुलिस विभाग कटघरे में खड़ा नज़र आ रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेत्री के इस बयान ने सरकार के शराबबंदी वाले वादे पर प्रश्न खड़ा कर दिया है तो विपक्षी दल को बैठे बिठाए मुद्दा भी दे दिया है.
विपक्ष को दिया नया मुद्दा
छत्तीसगढ़ में 15 साल राज करने वाली बीजेपी का तख्ता पलटने के बाद सत्ता में आई कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी की घोषणा की थी. शराबबंदी और दो तीन अहम घोषणाओं के बलबूते कांग्रेस ने सत्ता तक का सफ़र तय किया था. चार साल का समय बीत गया. लेकिन शराबबंदी वाला जनता से किया वादा अब तक अधूरा है. शराबबंदी तो दूर शराब विभाग मतलब आबकारी मंत्री कवासी लखमा शराब को लेकर तरह तरह के सार्वजनिक बयान देते सुने गए हैं. ऐसे में मनेन्द्रगढ की कांग्रेस अध्यक्ष सुचित्रा दास के एक बयान ने विपक्षी दल के विरोध और प्रदर्शन को और बल दे दिया है.
ज़िले के मनेन्द्रगढ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुचित्रा दास इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ पत्रकारों के सवाल का जवाब दे रही थी. जिसमें पत्रकारों ने दास से शहर के होटलों में खुलेआम शराब बिक्री का सवाल किया. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मनेन्द्रगढ की होटलों में शराब बिक रही है और रही अवैध शराब बिक्री को रोकने का सवाल तो अगर सब जगह शराब बिक्री बंद हो जाएगी तो हम भी बंद करवा देंगे. बहरहाल सुचित्रा दास के इस जवाब का सीधा संकेत ये है कि पूरे प्रदेश में शराब बिक्री हो रही है. ऐसे में ये सवाल लाज़मी है कि जब अवैध शराब बिक्री पर सत्ताधारी दल के नेता ही मुहर लगा रहें है तो फिर शराबबंदी की घोषणा भी ख्याली पुलाव थी.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























