एक्सप्लोरर
Sukma Naxal Attack: नक्सलियों ने JCB ऑपरेटर और ठेकेदार समेत चार लोगों को किया अगवा, जेसीबी मशीन भी साथ ले गए
Sukma News: सुकमा के जगरगुंडा इलाके में जल मिशन के तहत काम चल रहा था, जिसमें जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा था. नक्सलियों ने मशीन के साथ उसके ऑपरेटर को अगवा कर लिया है.

(Representative Image)
Source : Getty
Sukma Naxal News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में जल मिशन योजना में अवरोध पैदा करने के लिए नक्सलियों ने चार लोगों को अगवा कर लिया. इनमें जेसीबी ऑपरेटर और पेटी ठेकेदार शामिल हैं. इतना ही नहीं, नक्सली अपने साथ जेसीबी मशीन भी ले गए हैं. घटना रविवार 11 फरवरी देर शाम की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मामला जगरगुंडा थाना इलाके का है जहां जल मिशन योजना के तहत काम चल रहा था. माना जा रहा है कि इसमें खलल डालने के लिए नक्सलियों ने यह कदम उठाया है. अगवा हुए लोगों के परिजन परेशान हैं और नक्सल संगठन से सभी को जल्द छोड़ने की अपील कर रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















