Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में निकली 1100 से अधिक पोस्ट पर सीधी भर्ती, 8वीं से कॉलेज पास युवा कर सकते हैं आवेदन
Raipur News: रायपुर में 1100 पोस्ट पर भर्ती के लिए 10 अक्टूबर को इंटरव्यू लिया जाएगा. इसमें 8वीं पास से कॉलेज पास युवा अप्लाई कर सकते हैं. चुने गए उम्मीदवार को 11 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.

Chhattisgarh Job Vacancy: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में शिक्षित बेरोजगारों के लिए नौकरी का बड़ा अवसर मिलने वाला है. 8वीं पास से कॉलेज पास युवाओं को 1100 पोस्ट के लिए भर्ती निकली है. इसके लिए रायपुर में 10 अक्टूबर को इंटरव्यू लिया जाएगा. इससे जिले के सैकड़ों शिक्षित बेरोजगारों के नौकरी का सपना पूरा होगा.
रायपुर में 10 अक्टूबर की प्लेसमेंट कैंप
जिला रोजगार और रायपुर स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा लोकल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 10 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा. यह कैंप रोजगार कार्यालय रायपुर के पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा. इच्छुक अभ्यर्थी नौकरी के लिए यहां इंटरव्यू दे सकते है.
इन कंपनियों में मिलेगी नौकरी
रोजगार कार्यालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार प्राइवेट सेक्टर के नियोजक एयरटेल पेमेन्ट बैंक लिमिटेड और अलर्ट एस.जी.एस. प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा मर्चेन्ट एक्सीक्यूटीव, रूरल बैंक मित्र सिक्यूरिटी गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 79 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा ओमकारा सॉल्यूशन्स, रायपुर गुजरात और औरंगाबांद प्लांट के लिए ऑटोमेटेड टेक्निशियन और अमेजान पैंकिंग कंपनी अहमदाबाद के लिए वर्कर के 1100 पदों पर भर्ती किया जाएगा.
कौन होगा पात्र
इन पदों पर भर्ती के लिए 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदक पात्र होंगे. इन पदों पर चयन के बाद अभ्यर्थियों को 7 हजार से 12 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. ओमकारा सॉल्यूशन्स कंपनी के लिए इंटरव्यू देने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास शामिल हो सकते हैं. चुने गए उम्मीदार को 11 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
Korba News: खेलते-खेलते कुंए के करीब पहुंचा ढाई साल का मासूम, डूबने से हुई मौत, परिवार में पसरा मातम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















