Bihar Weather: बिहार में आज बरसेगी 'आफत'! आंधी-तूफान के साथ 20 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
Bihar Weather Today: आज कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. किसी भी जिले में कड़क धूप के निकलने की संभावना कम है.
Bihar Weather Update: सितंबर मध्य से लगभग 7-8 दिनों तक राज्य में मानसून कमजोर रहा लेकिन बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव आया है. बीते बुधवार को जहां राजधानी पटना सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई तो आज गुरुवार (26 सितंबर) को भी राज्य के सभी जिलों में वर्षा की संभावना जताई गई है. सभी जिलों में वज्रपात और तेज हवा के चलने को लेकर भी चेतावनी दी गई है. अगले दो दिनों तक राज्य में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कुछ-कुछ स्थानों पर बिजली चमकने और मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. आज पटना सहित 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इनमें सीतामढ़ी, अररिया, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में बहुत ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं. वहीं गोपालगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर और पटना में कुछ-कुछ जगहों पर भारी वर्षा हो सकती है. अन्य जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा के संकेत हैं.
प्रदेश में आज कड़क धूप के निकलने की संभावना कम
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के तटों से दूर उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है. इसके प्रभाव से आज राज्य के सभी जिलों में पूरे दिन झमाझम बारिश के आसार हैं. अगले दो दिनों तक राज्य में मानसून की गतिविधि देखने को मिलेगी. आज बुधवार को राज्य में मानसून का असर सुबह से ही देखा जा रहा है. कई जिलों में बादल छाए रहने के साथ वर्षा की शुरुआत हो चुकी है. आज किसी भी जिले में कड़क धूप के निकलने की संभावना कम है.
बुधवार की शाम जारी हुई रिपोर्ट की मानें तो 24 घंटे में राजधानी पटना सहित कई जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हुई है. तीन जिलों में भारी वर्षा भी हुई है. मुंगेर में 122.2, अररिया में 75.4 और बांका में 67.4 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई. वहीं जमुई में 60.6, नालंदा में 60, पूर्णिया में 58.6, किशनगंज में 54.4, मुजफ्फरपुर में 48.02, सुपौल में 48.2, कटिहार में 44.4, पटना में 41.2, शेखपुरा में 40.02 और नवादा में 35 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. अन्य कई जिलों में हल्की वर्षा दर्ज की गई है.
राज्य का तापमान 3 से 4 डिग्री नीचे आया है. पटना का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा. सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 33.6 डिग्री सेल्सियस रहा. प्रदेश का औसत तापमान 30 डिग्री के करीब रहा. आज गुरुवार को और ज्यादा तापमान में गिरावट होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- RJD Politics: स्मार्ट मीटर नीतीश सरकार के लिए बनेगी गले की फांस? RJD ने किया बड़ा ऐलान