Watch: ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर, नदी में गिरी नई कार, पति-पत्नी थे सवार, वीडियो वायरल
Patna Viral Video: पटना में एक बड़ा हादसा होने से बचा. एक दंपति कार से घूमने गंगा घाट आए थे, लेकिन कार चला रहे युवक ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया, जिसके चलते कार गंगा में जा गिरी.

देखें घटना का वायरल वीडियो
पाटलिपुत्र निवासी आदित्य प्रकाश अपनी पत्नी के साथ नई गाड़ी में बैठकर गंगा पथ पर घूमने निकले थे. आदित्य खुद गाड़ी चला रहे थे और उनकी पत्नी पिछली सीट पर बैठी थी. घटना करीब शाम के 6:30 बजे की बताई जा रही है. वहां के लोगों से जानकारी मिली की कार घाट से लगभग 20-30 मीटर दूर गहरे पानी में चली गई, जहां गंगा की धारा तेज और गहराई 40-50 फीट थी. देखें घटना का वायरल वीडियो.
View this post on Instagram
कैसे बची दोनों की जान?
बता दें कि कार का शीशा बंद होने के कारण वह कुछ देर तक पानी पर तैरती रही, लेकिन धीरे-धीरे डूबने लगी. गनिमत रही कि हादसे के वक्त पास में नाविक मौजूद थे, जिन्होंने दोनों लोगों की मदद की. करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद नाविकों ने कार का शीशा खोलकर आदित्य और उनकी पत्नी को बाहर निकाला और उनकी जान बच गई. दोनों लोग इस घटना की वजह से बहुत डरे हुए हैं.
यह भी पढ़ें -
Bihar: राजगीर आने वाले पर्यटक ध्यान दें, आठ सीटर रोपवे 6 दिनों के लिए रहेगा बंद, जानें वजह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























