Bihar: राजगीर आने वाले पर्यटक ध्यान दें, आठ सीटर रोपवे 6 दिनों के लिए रहेगा बंद, जानें वजह
Rajgir Ropeway News: राजगीर रोपवे 5 जुलाई से 10 जुलाई तक बंद रहेगा. विश्व शांति स्तूप, गृद्धकूट पर्वत और आसपास के मनोरम पहाड़ी नजारों तक पर्यटकों को पहुंचाने का यह एक प्रमुख साधन है.

Rajgir Ropeway Closed: बिहार के नालंदा में राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में स्थित आठ सीटर रोपवे को आगामी 5 जुलाई से 10 जुलाई तक कुल 6 दिनों के लिए बंद रखा जाएगा. यह निर्णय पर्यटन विभाग की ओर से लिया गया है ताकि रोपवे की तकनीकी जांच मरम्मत और मेंटेनेंस का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके.
मेंटेनेंस अवधि के दौरान रोपवे का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. रोपवे प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि इस दौरान रोपवे की हर लाइन, केबिन, उपकरण, संरचनाओं और ऑपरेशन सिस्टम की व्यापक तकनीकी जांच और निरीक्षण किया जाएगा. ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी से बचने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्य अनिवार्य रूप से किया जा रहा है.
मेंटेनेंस कार्य के लिए राजगीर रोपवे बंद
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, ''रोपवे मेंटेनेंस कार्य के दौरान हर केबिन की तकनीकी क्षमता, सुरक्षा लॉक सिस्टम, केबल की मजबूती, पुलियों और कंट्रोल पैनल की जांच की जाएगी. साथ ही इमरजेंसी सिस्टम और बचाव उपकरणों की भी टेस्टिंग की जाएगी ताकि परिचालन के समय किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत सहायता दी जा सके.''
तकनीकी रिपोर्ट के बाद मिलेगी संचालन की मंजूरी
रोपवे मैनेजर ने यह भी कहा कि राजगीर रोपवे का संचालन बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाजनक है लेकिन उनकी सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. नियमित जांच और मेंटेनेंस कार्य से रोपवे के सुचारू संचालन में मदद मिलती है. मेंटेनेंस के बाद रोपवे को फिर से चालू करने से पूर्व सुरक्षा मानकों की पुष्टि की जाएगी और सभी तकनीकी रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद संचालन को मंजूरी दी जाएगी.
पर्यटकों और स्थानीय दुकानदारों से सहयोग की अपील
पर्यटन विभाग और रोपवे मैनेजमेंट ने राजगीर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय दुकानदारों से सहयोग की अपील की है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान रोपवे संचालन ठप रहने से पर्यटकों को कुछ असुविधा हो सकती है लेकिन भविष्य में सुरक्षित और बेहतर सुविधा देने के लिए यह कदम जरूरी है. इस दौरान पर्यटक राजगीर के अन्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं.
पर्यटन को नई ऊंचाई दे रहा राजगीर रोपवे
बताते चलें कि राजगीर रोपवे जिले के पर्यटन को नई ऊंचाई देने का काम कर रहा है. यह रोपवे विश्व शांति स्तूप, गृद्धकूट पर्वत और आसपास के मनोरम पहाड़ी नजारों तक पर्यटकों को पहुंचाने का एक प्रमुख साधन है. पर्वत की ऊंचाई तक रोपवे की यात्रा पर्यटकों को रोमांचित करने के साथ ही समय की भी बचत कराती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























