वक्फ बिल को लेकर विपक्ष पर बरसे गिरिराज सिंह और चिराग पासवान, बोले- ‘लोगों को डराने की...’
Waqf Bill Passed: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर बेहतरी के लिए कुछ संशोधन किए जा रहे हैं तो विपक्ष को भी सहयोग करना चाहिए. विपक्ष हर बार भ्रम फैलाने का काम करता है.

Waqf Bill News: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया आई है. बुधवार को एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2013 में तुष्टीकरण के लिए जो गलतियां की थीं, उसका शुद्धिकरण किया गया. गरीबों और महिलाओं का स्थान रखा गया है. हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में खुशहाल वक्फ बोर्ड का दृश्य दिखाई देगा यानी जमीन हड़पो नहीं, भविष्य में गरीबों को उनकी जमीन पर हक मिलेगा.
वहीं उनसे पूछा गया कि विपक्ष कह रहा है कि संख्या पर बल पर बुलडोज किया गया है, इसपर उन्होंने कहा कि उनका (विपक्ष) तो कहने का काम है किसी को बुलडोज नहीं किया गया. कांग्रेस ने जो 2013 में किया था उसकी के कारण हुआ 1995 से पहले तो वक्फ बोर्ड था भी नहीं, ट्रस्ट था.
'विपक्ष को भी सहयोग करना चाहिए'
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने पर केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया आई है. बुधवार को एएनआई से बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि अगर बेहतरी के लिए कुछ संशोधन किए जा रहे हैं तो विपक्ष को भी सहयोग करना चाहिए. अगर पारदर्शिता लाने का प्रयास किया जा रहा है तो उन्हें आपत्ति क्यों है. सिर्फ इसलिए कि प्रधानमंत्री, एनडीए विधेयक लेकर आ रहा है, वे (विपक्ष) कह रहे हैं कि यह गलत है.
लोगों को डराने की आदत बन गई है- चिराग पासवान
उन्होंने कहा कि विपक्ष की लोगों को डराने की आदत बन गई है. पहले सीएए पर भ्रम फैलाने का प्रयास किया गया. चिराग ने सवाल करते हुए कहा कि बताइये कौन से मुसलमान की नागरिकता छीन ली गई. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि धारा 370 को लेकर भी इसी तरह भ्रम फैलाया गया. हर बार लोगों को डराया गया.
चिराग पासवान ने कहा कि अगले दो साल में लोगों को पता चल जाएगा, 2029 के चुनाव और 6-7 महीने बाद बिहार में होने वाले चुनाव में इसके परिणाम दिख जाएंगे. अगर गरीब मुसलमानों के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जा रहा है तो इन (विपक्ष) लोगों को तकलीफ क्यों हो रही है.
यह भी पढ़ें: Chaiti Chhath 2025: चैती छठ का पहला अर्घ्य आज, पटना में घाट पर जाने से पहले पढ़ लें जिला प्रशासन का निर्देश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























