पटना आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डिनर में मिला पुलाव-मुर्गा, दाल और सब्जी, सुबह में छोला-पूड़ी से होगी यात्रा की शुरुआत
Voter Adhikar Yatra: कार्यकर्ताओं को परेशानी ना हो उसका विशेष ख्याल रखा जा रहा है. सुबह में नाश्ते के बाद गांधी मैदान से यात्रा की शुरुआत की जाएगी.

एसआईआर के मुद्दे को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरु होकर 23 जिले होते हुए आज पटना में समाप्त होने जा रही है. पटना में देश के कई राज्यों के दिग्गज नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. पटना जिले के अलावा राज्य के कई जिलों के कार्यकर्ता इस यात्रा में भाग लेने के लिए रात में ही आ चुके थे, तो कई लोंगों का सुबह से आने का सिलसिला जारी हो गया है.
महागठबंधन की ओर से कार्यकर्ताओं को ठहरने से लेकर खाने पीने की कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर गांधी मैदान में बड़ी व्यवस्था की गई है. करीब एक लाख लोगों को ठहरने के लिए बड़ा टेंट बनाया गया. उसी टेंट में रात में कल्चर प्रोग्राम भी किया गया तो खाने-पीने की विशेष व्यवस्था भी की गई. रात में गांधी मैदान में खाने के लिए पुलाव, दाल, आलू परवल की सब्जी, आलू पत्ता गोभी की सब्जी, सलाद की व्यवस्था की गई. गांधी मैदान के अलावा भी कई जगहों पर अलग-अलग व्यवस्था की गई थी.
यूथ कांग्रेस के महासचिव रोहित कुमार रिशु ने जानकारी देते बताया कि पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, बेतिया जैसे काफी दूरी के जिले आने वाले लोगों को गांधी मैदान में रहने के साथ-साथ कई विधायकों के आवास पर भी उनकी व्यवस्था की गई है. कदमकुआं साहित्य सम्मेलन, भट्टाचार्य मोड़ में भी कार्यकर्ता लोग ठहरे, इन लोग को रात में खाने की व्यवस्था की गई. कदम कुआं में मुर्गा चावल की व्यवस्था की गई थी तो कहीं पूरी सब्जी की व्यवस्था की गई.
किसी को कोई परेशानी ना हो उस पर विशेष ख्याल रखा जा रहा है. सुबह में सभी कार्यकर्ताओं के लिए गांधी मैदान में पूरी और छोला के नाश्ता की व्यवस्था की गई है तो जहां-जहां जो भी ठहरे हुए हैं उन सब को वहां पर पूरी सब्जी या अन्य चीजों की व्यवस्था की गई है. नाश्ते के बाद गांधी मैदान से यात्रा की शुरुआत की जाएगी.
गांधी मूर्ति के पास एक भव्य स्टेज बनाया गया है, जिसमें रात में कल्चर प्रोग्राम हुआ. इसमें बिहार के कई बड़े नेता भी शामिल हुए. इस यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. सदाकत आश्रम में 70000 झंडे तैयार किए गए हैं, जो सभी कार्यकर्ताओं के हाथ में रहेंगे. इसके अलावा आरजेडी और वाम दल के कार्यकर्ता अपने-अपने झंडा लेकर चलेंगे. डीजे ट्रॉली और हाथी घोड़े बैंड बाजे के साथ अलग-अलग रास्ते से निकलकर यात्रा में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Voter Adhikar Yatra: पटना में कई रास्तों को किया गया बंद, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर
Source: IOCL























