Voter Adhikar Yatra: पटना में कई रास्तों को किया गया बंद, बाहर निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर
Patna Route Divert: सुबह से ही गांधी मैदान के आस-पास किसी प्रकार का ऑटो या ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान की ओर ऑटो और ई रिक्शा नहीं जाएगा.

महागठबंधन की ओर से निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा आज अंतिम दिन सोमवार (1 सितंबर, 2025) को राजधानी पटना में है. आज इस यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव के अलावा इंडिया गठबंधन के कई जिग्गज नेता शामिल होंगे. गांधी मैदान से यह यात्रा बेली रोड के अंबेडकर पार्क तक जाएगी.
कई रुटों को किया गया डायवर्ट
इस वजह से सड़कों पर आम लोगों के लिए निकलना काफी मुश्किल हो सकता है. इस यात्रा के मद्देनजर पटना जिला प्रशासन ने गांधी मैदान और डाक बंगला चौराहा से आने जाने वाले यात्रियों के लिए कई रास्तों को बंद करके कई रुट को डायवर्ट किया है.
पटना जिलाधिकारी की निर्देश के अनुसार आज सुबह से ही गांधी मैदान के आस-पास किसी प्रकार का ऑटो या ई रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. पटना जंक्शन से गांधी मैदान की ओर टेंपो और ई रिक्शा का आवागमन सुबह से पूरे दिन बंद रखने का निर्देश दिया गया है. कुर्जी की तरफ से आने वाली वाहनों को एकता भवन से ही मोड़ दिया जाएगा. इसे गांधी मैदान नहीं आने दिया जाएगा.
भट्टाचार्य रोड से एग्जीबिशन रोड चौराहा होते हुए कोई भी वाहन गांधी मैदान की ओर नहीं आएगा. उन वाहनों को भट्टाचार्य मोड. पर ही रोक दिया जाएगा. राम गुलाम चौक से ही सभी प्रकार की वाहनों को भट्टाचार्य रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा. रामगुलाम चौक से जेपी गोलंबर की और कोई प्राइवेट वाहन, टेंपो ई रिक्शा नहीं आने दिया जाएगा.
छज्जू बाग से गांधी मैदान की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को परिचालन बंद किया गया है, कोई भी वाहन गांधी मैदान नहीं आएंगे बल्कि पुलिस लाइन के रास्ते जिनको जहां जाना है वह अपने गंतव्य स्थान पर जा सकते हैं. मछुआ टोली की तरफ से गांधी मैदान आने वाले वाहनों को दिनकर गोलंबर की ओर से डायवर्ट किया गया है गांधी मैदान की ओर नहीं आ सकेंगे.
डाक बंगला चौराहा में वाहन आने की अनुमति नहीं
डाक बंगला चौराहा पर वोटर अधिकार यात्रा के आगमन के समय भट्टाचार्य चौराहा, स्वामीनारायण तिराहा, महाराणा प्रताप गोलंबर, स्टेशन गोलंबर एवं कोतवाली की तरफ आने वाली सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट किया गया है. किसी भी प्रकार का वाहन को डाकबंगला चौराहा आने की अनुमति आज नहीं होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























