Jamalpur Howrah Vande Bharat: बिहार में जमालपुर से हावड़ा के लिए दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, ललन सिंह और सम्राट चौधरी दिखाएंगे हरी झंडी
Vande Bharat train: इस वंदे भारत का परिचालन जमालपुर हावड़ा के बीच शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन होगा. ट्रेन जमालपुर से हावड़ा के बीच 450 किलोमीटर की दूरी 6:35 मिनट में पूरी करेगी.

मुंगेर जिलावासियों को जन्माष्टमी के अवसर पर एक बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. जमालपुर से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ शनिवार शाम 3:30 बजे होगा, जिससे कि देश की पहली सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जमालपुर से हावड़ा के लिए रवाना होगी. मॉडल स्टेशन जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी की जा रही है. जमालपुर के प्लेटफार्म संख्या एक से मुंगेर के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
17 अगस्त से यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी ट्रेन
पहले दिन यह ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ स्पेशल बनाकर होगा. आगामी 17 अगस्त से यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी. जिलेवासियों की काफी दिनों से डिमांड थी कि जमालपुर जंक्शन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन हावड़ा के लिए हो. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने से मुंगेर जमालपुर सहित आस-पास के लोगों को इस ट्रेन का सीधा लाभ मिलेगा. ट्रेन चलने से छोटे-छोटे व्यापारी लोगों को भी कारोबार में काफी सहूलियत होगी. लोग आसानी से जमालपुर से हावड़ा तक की यात्रा कर सकेंगे.
शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जमालपुर हावड़ा के बीच शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन होगा. जमालपुर से हावड़ा के बीच 450 किलोमीटर की 8 घंटे की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से 6:35 मिनट में होगी. कार्यक्रम को लेकर मालदा रेल मंडल प्रशासन तैयारी पूरी कर ली गई है. मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन जोर शोर से तैयारी चल रही थी.
वहीं कार्यक्रम को लेकर मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद और डीएम निखिल धनराज निपनिकर ने जमालपुर रेलवे स्टेशन का जायजा भी लिया है. कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर आरपीएफ की टीम भी लगातार जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: Vegetable prices Hike: बाढ़ के कारण सब्जी के भाव छू रहे आसमान, तोरई 80 रुपये किलो, जानें अन्य सब्जियों के दाम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























