Bihar Elections: '10 का दम, उससे नहीं होगा कम...', उपेंद्र कुशवाहा 5 सितंबर को दिखाएंगे NDA को अपनी ताकत!
पार्टी के प्रवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि इस रैली में 50 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है. इसमें अधिकांश कुशवाहा समाज के लोग रहेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की ओर से वोट अधिकार यात्रा कर चुनाव की बड़ी तैयारी की जा रही है. वहीं एनडीए की ओर से भी बड़ी तैयारी हो रही है, लेकिन क्या NDA में सीटों को लेकर घमासान हो सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एनडीए में शामिल उपेंद्र की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा आगामी 5 सितंबर को जेडीयू कार्यालय के पास मिलर स्कूल मैदान में एक बड़ी रैली करने जा रही हैं. पार्टी के नेताओं का दावा है कि 10 सीटों से कम पर चुनाव नही लड़ेंगे.
संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली
पार्टी की ओर से जो रैली हो रही है, इसका नाम संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार रैली दिया गया है. भले यह रैली परिसीमन को लेकर है, लेकिन माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं एनडीए में उपेंद्र कुशवाहा इस रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाएंगे. यह रैली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय के बगल में हो रही है.
पार्टी के प्रवक्ता राहुल कुमार ने बताया कि इस रैली में 50 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है. इसमें अधिकांश कुशवाहा समाज के लोग रहेंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और यह रैली किसी को ताकत दिखाने के लिए नहीं है. परिसीमन में जो खामियां रह गई उसे लागू करने की मांग को लेकर रैली है. इसमें हमारे पार्टी के सभी नेता रहेंगे और मुख्य वक्ता में हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा रहेंगे.
वहीं जब पूछा गया कि एनडीए में उनके पार्टी का कितने सीटों पर दवा है तो पहले तो उन्होंने कहा कि NDA में सीटों को लेकर कोई दिक्कत नहीं होगी. हमारे सभी पांचो दल एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और मिल बैठकर सीटों का तालमेल हो जाएगा, लेकिन चुनाव हम 10 सीटों से कम पर नहीं लगेंगे. उन्होंने यह आंकड़ा साफ नहीं किया और कहा कि हमारी पार्टी के सीटों की संख्या 2 अंकों का होगा. दो अंको में 10 से 99 तक होता है, लेकिन राहुल कुमार ने यह साफ कर दिया कि 10 से नीचे किसी भी हाल में सीट नहीं लेंगे.
क्या होगा एनडीए में सीटों का फार्मूला?
बता दें कि एक महीने पहले यह चर्चा हुई थी कि एनडीए में सीटों का फार्मूला 101 जेडीयू, 101 बीजेपी, 28 लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास, 6 या 7 सीट जीतन राम मांझी की पार्टी को और 5 से 6 सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को देने की चर्चा हुई थी. हालांकि इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा 5 सीटों पर मानने वाले नहीं है. ऐसा माना जा रहा है कि सीटों का दवाब बनाने के लिए राष्ट्रीय लोक मोर्चा की यह रैली काफी अहम है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















