Lalan Singh: 'सब फर्जीवाड़े की यात्रा कर रहे ', अनंत सिंह के साथ मोकामा के लिए निकले ललन सिंह का महागठबंधन पर करारा वार
ललन सिंह ने कहा कि "हमारी यात्रा सफल है, जबकि बाकी सब फर्जीवाड़े की यात्रा कर रहे हैं. देश का मान सम्मान जिस पीएम ने दुनिया में बनाया है. उस प्रधानमंत्री की माता को इंगित करके यह लोग गाली दे रहे हैं.

बिहार के मोकामा में केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के कद्दावर नेता ललन सिंह और बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की रैली है. ललन सिंह और पूर्व विधायक अनंत सिंह पटना से एक साथ मोकामा के लिए रवाना हुए. दोनों नेता सड़क मार्ग से मोकामा पहुंचेंगे और वहां जनसंपर्क अभियान चलाएंगे.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि "हमारी यात्रा सफल है, जबकि बाकी सब फर्जीवाड़े की यात्रा कर रहे हैं. देश का मान सम्मान जिस प्रधानमंत्री ने दुनिया में बनाया है. उस प्रधानमंत्री की माता को इंगित करके यह लोग गाली दे रहे हैं. 1990-2005 तक उनके माता पिता का राज था, जहां लोग इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करते थे, यह उसी संस्कृति को वापस लाना चाहते हैं. बिहार के लोग सजग हैं. वह इस तरह की भाषा को बर्दाश्त नहीं करते."
पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह (ललन सिंह) ने कहा, "हमारी यात्रा सफल है, जबकि बाकी सब फर्जीवाड़े की यात्रा कर रहे हैं। देश का मान सम्मान जिस प्रधानमंत्री ने दुनिया में बनाया है। उस प्रधानमंत्री की माता को इंगित करके यह लोग गाली दे रहे हैं। 1990-2005 तक उनके माता पिता… pic.twitter.com/9f0Ndxsfw1
— IANS Hindi (@IANSKhabar) August 30, 2025
अनंत सिंह का क्या है ऐलान?
बता दें कि अनंत सिंह पिछले 5 अगस्त को ही जेल से रिहा हुए हैं. जेल से बाहर आने के बाद वो पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हो गए हैं. जेल से बाहर आते ही उन्होंने ऐलान किया है कि मोकामा से दोबारा चुनाव लड़ेंगे. अब मोकामा की जनता से ललन सिंह के साथ संवाद करने पहुंचे हैं. जेडीयू के बड़े नेताओं का उनके साथ होना चुनावी समीकरण को बदल सकता है. दोनों नेताओं को देख कर अनंत सिंह के कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है.
ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस का विनाश...', पीएम मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने पर बोले दिलीप जायसवाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















