Bihar Politics: लालू यादव के जन्मदिन पर भी BJP रहा निशाने पर, तेजस्वी यादव ने बताया क्या है 2024 का मेन टारगेट?
Tejashwi Yadav News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सम्राट चौधरी द्वारा राहुल गांधी की तुलना ओसामा बिन लादेन से करने वाले बयान पर भी पलटवार किया.
पटना: लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन कल यानी रविवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान रात्रि में राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई सुनील सिंह के घर पर विशेष आयोजन किया गया था. इसमें लालू परिवार के सभी लोग मौजूद थे. तेजस्वी यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय दिवस के रूप में हमलोग लालूजी का जन्मदिन मनाते हैं. हमारी पार्टी शुरू से यह काम करती थी और इस बार इसी रूप में उनका जन्मदिन मनाया गया है.
'ना कोई सीएम बनेगा ना कोई पीएम'
इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा ''ना किसी को सीएम बनना है और ना किसी को पीएम बनना है. विपक्षी एकता का एकमात्र लक्ष्य है 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी लोग मिलकर फिरका परस्त शक्तियों को देश से हटाए. जो लोग देश को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं, संविधान को खत्म कर रहे हैं, लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं, वैसे लोगों को जो देश की इतिहास को बदलना चाह रहे हैं. जो लोग दंगा फसाद करवाते हैं, उनलोगों से हमको लड़ाई लड़ना है उसकी तैयारी चल रही है. किसी की कोई अलग मंशा नहीं हैं.''
'बीजेपी वॉशिंग मशीन है दागी नेता भी साफ होते हैं'
तेजस्वी यादव ने कहा अगर आप बीजेपी में चले जाओगे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाओगे और नहीं जाओगे तो क्या होता है सबको पता है. हम लोग तो शुरू से लड़े हैं लालूजी भी शुरू से लड़े हैं. लालूजी ने घुटने नहीं टेके और और हम लोग भी घुटने नहीं टेके रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि आजकल तो बीजेपी वॉशिंग मशीन बन गई है, कितना भी बड़ा से बड़ा दागी नेता बीजेपी में चला जाता है तो राजा हरिश्चंद्र बन जाता है, कोई कार्रवाई उस पर नहीं होती है, क्योंकि वह बीजेपी में शामिल हो गया. उन्होंने कहा कि हम लोगों की कोई अपनी मंशा नहीं है. यह एकता देश हित के लिए है यह बिहार हित के लिए हैं इसलिए हम लोगों ने विपक्षी एकता का फैसला लिया है.
सम्राट चौधरी के लादेन वाले बयान पर क्या कहा
सम्राट चौधरी द्वारा राहुल गांधी की तुलना लादेन से करने वाले बयान के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि कौन क्या कहता है नहीं कहता है, किसी के कुछ कह देने से कुछ हो जाता है? लेकिन इससे यह पता चलता है कि लोगों में किस तरह का डर बना हुआ है.
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा ''किसी के पास कोई मुद्दा नहीं है, कोई एजेंडा नहीं है. किसी का चरित्र हनन करने के लिए ये लोग किसी हद तक जा सकते हैं कुछ भी किसी को बना सकते हैं, तो इन लोग पर हम टीका टिप्पणी नहीं करते हैं. इन लोगों को जो बनाना है बनाएं लेकिन यह बात भी तो सही है कि कर्नाटक में इन लोगों की हार हुई, हिमाचल में हार हुई, आने वाले राज्यों में भी इन लोगों की हार होगी. अब ये लोग जो जिसको बनाना है बनाते रहें.
तेजस्वी यादव ने कहा ''हिंदू-मुसलमान, दंगा-फसाद, जहर बोना, कश्मीर इस पर ये लोग चर्चा करते रहे. हम लोग जनता के मन की बात पर विचार करेंगे. जनता की क्या मांग है. वह भारत सरकार से क्या अपेक्षा रखते हैं. इस बात को हम लोग उठा रहे हैं. चाहे मजदूर हो किसान हो नौजवान हो, विकास की बात होनी चाहिए और पॉजिटिव बात होनी चाहिए तथा सकारात्मक राजनीति होनी चाहिए लोग तो सकारात्मक राजनीति नहीं करते हैं.''
पुल गिरने पर बोले तेजस्वी यादव
भागलपुर में पुल गिरने के मामले पर तेजस्वी यादव ने कहा कि रुड़की की टीम तो आई है और वह जांच कर रही है. जांच के बाद क्या होगा यह आप लोग से छुपाया नहीं जाएगा, लेकिन जो लोग किन-किन चीजों की मांग कर रहे हैं, वह पहले बताएं कि इससे पहले वह पुल गिरा था, इसमें इस तरह से जांच करवाए थे क्या ?
इसे भी पढ़ें: Bihar Weather News: पटना में हुई बारिश, 48 घंटे में दस्तक दे सकता है मॉनसून, 3 जिलों के लिए आज खास चेतावनी