Veena Devi Two Voter ID: विजय सिन्हा के बाद NDA की सांसद के पास भी 2 वोटर आईडी, तेजस्वी यादव का दावा
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पोस्ट कर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया है कि वैशाली से एनडीए सांसद वीणा देवी के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग वोटर आईडी हैं.

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्ष लगातार सवाल खड़े करहा है. विजय सिन्हा और मुजफ्फरपुर की मेयर के दो वोटर आईडी के खुलासे के बाद अब तेजस्वी ने एनडीए की सांसद वीणा देवी के भी दो एपिक नंबर होने का दावा किया है.
तेजस्वी यादव ने पेश किए सबूत
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार की देर रात एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि "वैशाली से एनडीए सांसद वीणा देवी के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो अलग-अलग वोट हैं. इनके पास दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 - 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟒𝟑 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐆𝐒𝐁𝟏𝟎𝟑𝟕𝟖𝟗𝟒 है." तेजस्वी यादव ने सबूत के तौर पर दो तस्वीरें भी पोस्ट कीं.
अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते।तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 26, 2017
तेजस्वी यादव ने लिखा, "इनके दो अलग अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में दो अलग-अलग वोट है. दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 कार्ड में इनकी दो अलग-अलग उम्र है. 𝐒𝐈𝐑 में इन्होंने दो अलग अलग गणना फॉर्म भरे. मतदाता सूची पुनरीक्षण में इन्होंने दो अलग अलग फॉर्म पर दो अलग अलग साइन किए होंगे. इन दो अलग-अलग फॉर्म पर चुनाव आयोग ने साइन किए कि 𝐌𝐏 साहिबा ने ख़ुद साइन किए."
धांधली, फर्जीवाड़ा और मिलीभगत- तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि "चुनाव आयोग के जरिए प्रकाशित नई ड्राफ्ट सूची में दो अलग-अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐂𝐚𝐫𝐝 के साथ, दो अलग-अलग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, दो अलग-अलग उम्र के साथ इनके दो अलग अलग वोट कैसे बन गए? क्या यह चुनाव आयोग द्वारा 𝐁𝐉𝐏-𝐍𝐃𝐀 को जिताने के लिए की गई धांधली, फर्जीवाड़ा और मिलीभगत नहीं है? क्या बीजेपी का “𝐓𝐑𝐎𝐋𝐋 आयोग” बन चुका केंचुआ आयोग इनका 𝐅𝐚𝐜𝐭 𝐂𝐡𝐞𝐜𝐤 कर इन्हें दो जगह से दो अलग-अलग नोटिस देगा?"
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव: कांग्रेस में टिकट की दावेदारी शुरू, रेस में पूर्व सांसद-मंत्री, स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक
Source: IOCL
























