Fodder Scam: लालू यादव के दोषी करार होने पर बोले तेजस्वी- निराश होने की जरूरत नहीं, ऊपरी अदालत में मिलेगा न्याय
तेजस्वी ने कहा कि हमें ऊपरी अदालत से न्याय मिलेगा. इस बात का हमें भरोसा है. लालू यादव के आदेश पर ही पूरे मामले की जांच शुरू की गई थी. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है.

पटना: बिहार के चर्चित चारा घोटाला के पांचवें मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Lalu Yadav) को दोषी करार दिया गया है. सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनवाई करते हुए लालू को दोषी ठहराया है. साथ ही मामले में 24 लोगों को बरी भी किया है. इधर, कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी (RJD) सुप्रीमो के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. उसका पालन होना चाहिए. लेकिन लालू यादव जरूर बरी होंगे.
जनता की अदालत में लालू निर्दोष
इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में क्या एक ही घोटाला हुआ. अन्य घोटाले लोगों को दिखते क्यों नहीं हैं? बिहार में 80 घोटाले हुए हैं. लेकिन उन्हें करने वाला कोई जेल गया क्या? देश की जनता सब देख रही है. सीबीआई, इनकम टैक्स, ईडी सब बीजेपी की एजेंसियां हैं. जनता की अदालत में लालू कभी गुनहगार नहीं थे.
View this post on Instagram
सुशील मोदी के वार पर पलटवार
तेजस्वी ने कहा कि हमें ऊपरी अदालत से न्याय मिलेगा. इस बात का हमें भरोसा है. लालू यादव के आदेश पर ही पूरे मामले की जांच शुरू की गई थी. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है. वहीं, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Sushil Modi) के बयान पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह अपने बारे में कर रहे हैं, आज देखिए वो कहां हैं, उनकी क्या स्थिति है. हम लोग ऊपरी अदालत में जाएंगे.
गौरतलब है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद राज्यसभा सांसद सुशील मोदी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि इस मामले को हमने उजागर किया था. मुझे खुशी है कि जिन्होंने बिहार को लूटा उन्हें सजा मिल रही है. जो कुछ भी हुआ स्वागतयोग्य है. जैसी करनी, वैसी भरनी. यह कोई पहला मामला नहीं है. 30 साल से केस चल रहा है. लालू यादव का अब कोई असर नहीं रहा. हंसी-मजाक करके वो मीडिया में बने रह सकते हैं.
यह भी पढ़ें -
Source: IOCL






















