Tej Pratap Holi 2023: ब्रज की तर्ज पर पटना में ‘लठमार होली’ खेलेंग तेज प्रताप, सबको किया आमंत्रित, जानें कार्यक्रम की डिटेल्स
Bihar News: तेज प्रताप यादव अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. होली से लेकर, शिवरात्रि, दिवाली समेत सभी त्योहारों में उनके विभिन्न रंग देखने को मिलते हैं.

पटना: बिहार में होली को लेकर धूम है. नेताओं के घर भी जमकर होली खेली जाती है. बिहारी ठेठ अंदाज के लिए जाने जाने वाले लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने तो इसके लिए न्योता भी दे दिया है. शनिवार को बिहार के पर्यावरण मंत्री ने ट्वीट करते हुए पटना के स्ट्रैंड रोड में खेली जाने वाली लठमार होली खेलने के लिए आमंत्रित किया है. उन्होंने एक पोस्टर डाला है जिसमें कार्यक्रम का जिक्र है. साथ ही लालू परिवार के सदस्यों की फोटो भी है.
बीते कुछ सालों से कोरोना के चलते होली का कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर नहीं मनाया जा रहा था. इस साल कोविड को लेकर कोई पाबंदी नहीं है. मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रत्येक वर्ष की तरह होली महापर्व के अंतर्गत लठमार होली का आयोजन आठ मार्च 2023 को तीन स्ट्रैंड रोड पटना में मनाया जा रहा है. इस वर्ष ब्रज की होली की तरह ही यहां पर लठमार होली खेली जाएगी. इसके लिए तेज प्रताप ने पटना वासियों को आमंत्रित किया है.
ब्रज के तर्ज पर खेली जाएगी होली
मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर बताया है कि 5 मार्च 2023 से 8 मार्च 2023 तक शाम को वृंदावन की भव्य रासलीला का आयोजन किया जाएगा. रासलीला के आयोजन के साथ ही दिव्य अमृततुल्य प्रसाद का भी वितरण करवाएंगे. उन्होंने आमंत्रण पत्र में लिखा है कि इस वर्ष ब्रज की होली की तरह है लठमार होली पटना में खेली जाएगी. इसके पहले लालू के लाल 2019 की होली में मथुरा में अपने संगीत साथियों के साथ राधा रानी मंदिर गए थे और वहां जमकर होली खेली थी. तेज प्रताप अपने अलग-अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
आमंत्रण पत्र में लालू राबड़ी तेजस्वी सबकी है फोटो
बता दें कि जो आमंत्रण पत्र पर्यावरण वन एवं जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर पोस्ट किया है उसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेजप्रताप की तस्वीरें हैं. स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है कि अंग्रेजी के शब्दों में लिखा हुआ है ऑर्गेनिक होली. मतलब यह जो लठमार होली खेली जाएगी वह हर्बल गुलाल के साथ खेली जाएगी. ऑर्गेनिक होली का मतलब ये रहा कि केमिकल से भरे गुलाल का इस्तेमाल समारोह परिसर में नहीं किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bihar News: तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री नीतीश से की बातचीत, कहा- मजदूरों को डरने की जरूरत नहीं
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























