Teacher Recruitment: 'जल्द ही आएगी TRE-4 की वैकेंसी', बोले शिक्षा मंत्री- चौथे चरण में बिहार के होंगे 86-87 फीसदी कैंडिडेट
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने डोमिसाइल लागू होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने बिहार में TRE 4 के तहत होने वाली नियुक्तियों के बारे में जानकारी दी.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बुधवार को कहा कि जल्द ही TRE 4 के तहत होने वाली नियुक्तियों की जानकारी BPSC को भेजी जाएगी. उन्होंने बिहार में डोमिसाइल लागू होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद कहा है. साथ ही कहा कि अब चौथे चरण के तहत टीचर भर्ती में 86-87 फीसदी कैंडिडेट बिहार के होंगे.
शिक्षा मंत्री ने क्या कहा?
शिक्षा मंत्री ने कहा कि डोमिसाइल के तहत बिहार के शिक्षण संस्थानों में उत्तीर्ण हुए मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राएं हैं, उनको शिक्षा विभाग में नौकरी देने में प्राथमिकता मिलेगी. बिहार के मूल निवासियों के लिए कुल मिलाकर 85% से ज्यादा सीटें अध्यापकों की नियुक्ति में बिहार के लोगों के लिए आरक्षित हो गई हैं.
दरअसल शिक्षा विभाग के सेवा शर्त नियमावली 2025 के तहत जो प्रावधान हुआ है, उसमें विद्यालय अध्यापक के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 40% बिहार के अभ्यर्थी, जो बिहार में मैट्रिक और इंटरमीडिएट पास किए हैं. उनके लिए आरक्षित रहेगा.
डोमिसाइल से छात्रों को राहत
बता दें कि बिहार में डोमिसाइल लागू होने से बिहार के छात्रों को राहत मिली है, लेकिन यह शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार प्रक्रिया का एक हिस्सा मात्र है. भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता, पाठ्यक्रम की गुणवत्ता और प्रशिक्षण व्यवस्था जैसे पहलुओं पर भी समान रूप से ध्यान देना ज़रूरी है. खास कर पेपर लीक होना छात्रों के लिए सबसे बड़ी परेशानी है.
ये भी पढे़ं: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले JDU के दो दर्जन विधायक छोड़ेंगे पार्टी? RJD के दावे से खलबली
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















