Supaul News: शादी में मटन के लिए मार, 3 युवकों को गंभीर रूप से लगी चोट, बारातियों का कैटरर्स से हुआ था विवाद
Dipute for Mutton: त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर 3 निवासी मोहम्मद तस्लीम के यहां शादी थी. कैटरर्स के युवकों का कहना है कि पहले गाली गलौज हुई उसके बाद पीटने लगे.

सुपौल: शादी समारोह में नाच के दौरान गोली चलने और मारपीट की खबरें आपने सुनी होंगी लेकिन सुपौल के त्रिवेणीगंज में मटन को लेकर बुधवार की रात विवाद हो गया. देखते-देखते बात इतनी बढ़ी कि मारपीट तक हो गई. घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बारात आई थी. अधिक मटन नहीं देने पर बाराती का कैटरर्स से विवाद हो गया. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बघला वार्ड नंबर 3 निवासी मोहम्मद तस्लीम के यहां किसी लड़की की शादी थी. बाराती भोज में मटन खा रहे थे. इसी क्रम में भोज खिलाने के दौरान कैटरर्स और बाराती के बीच मीट पड़ोसने को लेकर विवाद हो गया. लड़की पक्ष के लोग भी बारातियों का गुस्सा देख आग बबूला हो गए. इसके बाद वे बाराती को भोज खिला रहे कैटरर्स की पिटाई करने लगे.
अधिक मांग रहे थे मटन
बताया जाता है कि मारपीट की इस घटना में कैटरिंग में आए सभी 13 युवकों की पिटाई हुई है, लेकिन तीन को गंभीर रूप से चोट लगी है. 22 वर्षीय सुमित कुमार, 24 वर्षीय अजय कुमार और 22 वर्षीय मन्नू कुमार ज्यादा जख्मी हैं. जख्मी मन्नू कुमार ने बताया कि वे लोग सबको खाना खिला रहे थे. इसी क्रम में एक बाराती अधिक मटन मांग रहा था. वो लोग खाना दे रहे थे लेकिन मटन मांगने वाले गाली गलौज करने लगे. इन लोगों ने इसका विरोध किया तो उनकी पिटाई हो गई.
थाने में युवकों ने दिया आवेदन
इधर, जख्मी सभी युवकों को स्थानीय लोग त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. दीपक कुमार ने बताया कि तीन युवक घायल हैं. सबका इलाज चल रहा है. सभी ठीक हैं. इस मामले में कैटरर्स के युवकों ने कार्रवाई के लिए थाने में आवेदन भी दिया है.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Cabinet: बिहार सरकार ने 759 नए पद किए सृजित, 40 एजेंडों पर मुहर, संविदा अभियंताओं को प्राथमिकता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























