Patna Children Burnt Case: गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका और उसके मासूम भाई को मार डाला, बच्चों को जलाकर मारने के मामले में पटना पुलिस का खुलासा
Children Murder Case: बच्चों को जलाकर मारने के मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि ये हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है. हत्या करना वाला आरोपी लड़की का एक्स बॉयफ्रेंड है.

पटना के फुलवारी शरीफ के जानीपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को भाई बहन को जिंदा जलने की घटना में शनिवार को पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. ये खुलासा पकड़े गए दो आरोपियों के बयान पर किया गया है, जिन्होंने हत्या की सारी कहानी पुलिस के सामने बयां की.
कार्तिकेय के शर्मा ने मामले में क्या कहा?
पटना पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों शुभम कुमार और रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि ये हत्या प्रेम प्रसंग को लेकर हुई है. हत्या करना वाला आरोपी लड़की का एक्स बॉयफ्रेंड था, जो नहीं चाहता था कि लड़की किसी ओर से बातचीत करे. आरोपी शुभम चाहता था कि लड़की सिर्फ उसकी हो, अगर वह उसकी नहीं हो सकती तो किसी और की भी नहीं हो सकती.
दिनांक 31.07.25 की संध्या में #जानीपुर थानान्तर्गत ग्राम नगवां स्थित एक घर से 02 बच्चों का शव बरामद किया गया था।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) August 2, 2025
मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर अनुसंधान करते हुए घटना के 24 घंटे के अन्दर घटना का सफल उद्भेदन करते हुए हत्याकांड में संलिप्त 02 अभियुक्तों को #गिरफ्तार कर… pic.twitter.com/4USD9QvUCH
वारदात को अंजाम देने के बाद, वह घर का दरवाजा बंद करके चला गया. कार्तिकेय शर्मा ने बताया, "शुभम कुमार और रोशन कुमार ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. लड़की और रोशन कुमार दोनों स्कूल में साथ में पढ़ते थे. रोशन ने ही शुभम से लड़की की दोस्ती कराई थी, लेकिन घर वाले मना करते थे. इसके चलते दोनों अलग हो गए. कुछ दिन बाद में जब शुभम को पता चला कि लड़की किसी और के संपर्क में आ गई है, तो उसने नाराज होकर वारदात को अंजाम दिया. रोशन ने इस हत्या में शुभम का सहयोग किया था".
पुलिस का कहना है कि आरोपी शुभम कुमार ने रोशन कुमार के साथ मिलकर पहले दुकान से किरोसन तेल खरीदा और लड़की के घर पर पहुंचा, जहां उसका छोटा भाई सोया था और लड़की जागी था. आरोपी ने पहले भाई को ईंट से कुचल कर मारा, फिर लड़की को भी मार डाला. उसके बाद दोनों के शव को जला दिया. उसके बाद दरवाजे को बाहर से बंद कर दोनों फरार हो गए. दोनों आरोपी की उम्र 19 साल है.
एम्स में सुरक्षा गार्ड हैं बच्चों की मां
इससे पहले सिटी एसपी (पूर्वी) भानु प्रताप सिंह ने बताया था कि पुलिस जांच में स्पष्ट संकेत मिले हैं कि हत्या में किसी करीबी का ही हाथ है, जो अक्सर परिवार के संपर्क में रहता था. आरोपियों ने घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की ताकि किसी को शक न हो. घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चों की मां शोभा देवी घर पहुंचीं और बच्चों का शव बिस्तर पर देखा. बच्चों की मां शोभा देवी एम्स में सुरक्षा गार्ड हैं, जबकि उनके पिता ललन गुप्ता निर्वाचन आयोग में कैजुएल कर्मचारी थे. घटना के समय बच्चे अकेले थे.
ये भी पढ़ें: पटना में भाई-बहन को जिंदा जलाने वाले मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस का दावा- करीबी ही दोषी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























