SMA Type-1: समस्तीपुर की शिवन्या को अयांश वाली बीमारी, इसे भी चाहिए 16 करोड़ वाला इंजेक्शन, एक साल है उम्र
परिवार के लोगों ने बताया कि 16 करोड़ रुपये जुटाने के लिए नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित स्थानीय सांसद, विधायक से भी मदद की गुहार लगा चुके हैं. अभी मदद नहीं मिली है.

समस्तीपुरः जिले की रहने वाली एक साल की शिवन्या एसएमए टाइप वन (स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी) जैसी दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है. उसे इस दुर्लभ बीमारी से बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये के एक इंजेक्शन की जरूरत है. इसको लेकर बच्ची के परिजन उसे बचाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. रोसड़ा थाना क्षेत्र के नायक टोली वार्ड संख्या दो निवासी गौतम राज की इकलौती पुत्री शिवन्या को लेकर परिवार के लोग चिंतित हैं.
पीएम और सीएम तक गुहार लगा चुका परिवार
परिवार के लोगों ने बताया कि शिवन्या एक साल की है. जब वह 9 महीने की थी तब सीएमसी वेल्लोर की जांच के बाद स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी टाइप- वन बीमारी का पता चला था. बच्ची को बचाने के लिए 16 करोड़ रुपये के अमेरिकी इंजेक्शन जोल्जेनसमा की जरूरत है. परिवार के लोगों ने बताया कि इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना हमारे उनके बस की नहीं है. 16 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित स्थानीय सांसद, विधायक से भी मदद की गुहार लगा चुके हैं.
जमीन जायदाद सब दांव पर लगाया
इसको लेकर बच्ची की मां वंदना देवी और अन्य परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी बच्ची को बचाने के लिए पास में रखे रुपये के साथ जमीन जायदाद भी दांव पर लगा चुके हैं, लेकिन फिर भी इतनी बड़ी रकम को जुटा नहीं पाए हैं. हर जगह गुहार के बाद भी अब तक उन्हें कहीं से भी कोई सहायता नहीं मिल पाई है जिसके कारण वह दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले पटना के अयांश का भी इसी तरह का मामला सामने आया था. उसके परिजनों ने क्राउड फंडिग का सहारा लिया है. हालांकि अभी तक उसका भी इलाज नहीं हो सका है. उसके परिजन भी मुख्यमंत्री से लेकर दिल्ली तक गुहार लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















